कौन बनेगा करोड़पति में दिलजीत दोसांझ, (फोटो साभार : X@SudarshanNewsTV)
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी आतंकवादी समूह ‘सिख फॉर जस्टिस’ ने धमकी दी है। दरअसल, दिलजीत द्वारा अमिताभ बच्चन के पैर छूने को लेकर आतंकी संगठन ने विरोध दर्ज किया है। संगठन ने 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पंजाबी सिंगर के कॉन्सर्ट को बंद करवाने की धमकी दी है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सिख फॉर जस्टिस ने पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ द्वारा अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर उनके कॉन्सर्ट को बंद करने की धमकी दी है। वहीं 1 नवंबर को अकाल तख्त साहिब ने ‘सिख नरसंहार स्मरण’ दिवस मनाने की घोषणा की है।
दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति शो में अमिताभ बच्चन के पैर छूने के बाद दिलजीत दोसांझ को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में दिलजीत दोसांझ सेट पर पहुंचे थे और पहुंचते ही उन्होंने शो होस्ट-अभिनेता अमिताभ बच्चन के पैर छुए। बिग बी ने गायक को पंजाब का बेटा कहा, साथ ही दोनों एक-दूसरे के गले भी लगे।
🚨 BIG! Khalistani terror outfit SFJ has issued a threat against Punjabi singer Diljit Dosanjh for honouring & touching the feet of legend Amitabh Bachchan.
SFJ’s designated terrorist Gurpatwant Singh Pannun has warned to shut down Diljit’s Australia show on Nov 1. pic.twitter.com/u5uA8KhxXO
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 29, 2025
खालिस्तानी संगठन का कहना है, कि अमिताभ बच्चन वो शख्स हैं, जिन्होंने 31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद ‘खून का बदला खून’ जैसे नारे का समर्थन किया और जनता को उकसाया। इसकी वजह से 30,000 से ज्यादा सिखों का कत्लेआम किया गया। ऐसे में दिलजीत दोसांझ का अमिताभ बच्चन के पैर छूना सरासर गलत है।

