सी.पी. राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, (फोटो साभार: NDTV)
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत से प्रचंड जीत हासिल की है। एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले हैं। इसी के साथ सीपी राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को मात देकर विजय प्राप्त की है।
मंगलवार (9 सितंबर 2025) को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में 767 सांसदों ने वोट डाले। इसमें से 15 वोट अमान्य रहे। 781 सांसदों में से 13 ने मतदान नहीं किया, जिनमें बीआरएस के 4, बीजेडी के 7, अकाली दल का 1 और 1 निर्दलीय सांसद शामिल हैं। NDA को क्रॉस वोटिंग का लाभ भी मिला। वहीं विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने बधाई संदेश में लिखा, “सी.पी. राधाकृष्णन जी को 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी होने पर बधाई। उनका जीवन सदैव समाज सेवा और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे।”
Congratulations to Thiru CP Radhakrishnan Ji on winning the 2025 Vice Presidential election. His life has always been devoted to serving society and empowering the poor and marginalised. I am confident that he will be an outstanding VP, who will strengthen our Constitutional…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2025
एनडीए की कुल संख्या 427 थी, इसमें वायएसआर कांग्रेस के 11 सांसदों के जोड़ से 438 हो गए। इसके अलावा, 14 अतिरिक्त वोट क्रॉस वोटिंग के जरिए सीपी राधाकृष्णन के खाते में गए। बता दें, कि उपराष्ट्रपति का पद 21 जुलाई, 2025 से रिक्त है। दरअसल, जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
सीपी राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले में हुआ। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान वे 1998 और 1999 के आम चुनावों में लगातार दो बार सांसद बने। साल 2023 में केंद्र सरकार द्वारा उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया। सीपी राधाकृष्णन फरवरी 2024 में महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल बने।

