
मानसून सत्र से पहले पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, (फोटो साभार-X @BJP4India)
संसद का मानसून सत्र सोमवार 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। मानसून सत्र की शुरुआत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडिया के माध्यम से देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बारिश हर परिवार की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आने वाले दिनों देश को इसका इसका लाभ होगा। ये मानसून सत्र राष्ट्र के लिए गौरवपूर्ण सत्र है।”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि मॉनसून नवीनता और नवसृजन का प्रतीक है। कृषि को लाभदायक मौसम की खबरें है। बारिश किसानों की अर्थव्यवस्था, देश की अर्थव्यवस्था, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और हर परिवार की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण होता है। पिछले 10 सालों में इस बार 3 गुना पानी का भंडार हुआ है, जिसका आने वाले दिनों में भी देश के अर्थतंत्र को बहुत लाभ होगा।
May the Monsoon Session of Parliament be productive and filled with enriching discussions that strengthen our democracy. https://t.co/Sj33JPUyHr
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2025
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा, कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने अपने सभी मकसद हासिल किए। यह न सिर्फ भारत की सैन्य ताकत, बल्कि आत्मनिर्भरता की मिसाल भी है। उन्होंने बताया, कि इस ऑपरेशन में इस्तेमाल हुए हथियार पूरी तरह स्वदेशी थे, जिसने दुनिया का ध्यान खींचा है। यह भारत की बढ़ती रक्षा क्षमता का प्रतीक है।
उन्होंने कहा, कि इस ऑपरेशन ने न सिर्फ भारत की रणनीतिक ताकत को दुनिया के सामने ला खड़ा किया, बल्कि यह भी दिखाया कि भारत अपनी सुरक्षा और विश्व शांति के लिए कितना कटिबद्ध है। पीएम मोदी ने बताया, कि भारत की सेना ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, वह 100 फीसदी हासिल किया। सेना ने आतंकवादियों के आकाओं के घरों को पूरी तरह से तबाह कर दिया।
"Target set in Op Sindoor was achieved 100%; world attracted to India military power": PM Modi
Read @ANI Story | https://t.co/Z70BLJQDOW#PMModi #MonsoonSession2025 #OperationSindoor pic.twitter.com/2GDFR53sqs
— ANI Digital (@ani_digital) July 21, 2025
पीएम मोदी ने कहा, कि मेड इन इंडिया सैन्य शक्ति के इस नए रूप की ओर दुनिया बहुत आकर्षित हुई है। इन दिनों जब भी मैं दुनिया के लोगों से मिलता हूं, तो भारत द्वारा बनाए जा रहे मेड इन इंडिया हथियारों के प्रति दुनिया का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारी सैन्य शक्ति में बहुत ही दमखम है ये दिखा दिया। इसमें मेड इन इंडिया सैन्य शक्ति का नया औजार पर दुनिया अचंभित है। मेड इन इंडिया रक्षा उपकरण बन रहे हैं उससे भारत की सैन्य शक्ति को बल मिलेगा। नौजवानों के रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारतीय अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा, कि पहले हम दुनिया में 10वें नंबर की अर्थव्यवस्था थे, लेकिन अब हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, कि “देश ने एक स्वर का सामर्थ्य क्या होता है ये देखा है, इसलिए सदन में भी ये स्वर निकले। दल हित में मन मिले न मिले लेकिन देशहित में मन जरूर मिले, इसलिए देश की प्रगति को आगे ले जाने वाले बिल को पास करें।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “बारिश हर परिवार की अर्थव्यवस्था के लिए अहम है। आने वाले दिनों में देश को इससे काफी फायदा मिलेगा। मानसून सत्र देश के लिए गौरवपूर्ण सत्र है। मानसून नवीनता और नवसृजन का प्रतीक है। अब तक की खबरों के मुताबिक देश में मौसम बहुत ही अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है। बारिश किसानों की अर्थव्यवस्था,देश की अर्थव्यवस्था और हर परिवार की अर्थव्यवस्था के लिए अहम है।”
मानसून नवीनता और नवसृजन का प्रतीक है। अब तक की खबरों के मुताबिक देश में मौसम बहुत ही अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है। कृषि के लिए लाभदायक मौसम की खबरें हैं।
बारिश, किसानों की अर्थव्यवस्था, देश की अर्थव्यवस्था, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और हर परिवार की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण होती… pic.twitter.com/eD92s8MABn
— BJP (@BJP4India) July 21, 2025
पीएम मोदी ने नक्सलवाद पर बात करते हुए कहा, “देश कई प्रकार की हिंसक वारदातों का लंबे अरसे से शिकार रहा है। देश जब आजाद रहा है तबसे इसे झेल रहे हैं, आतंकवाद हो या फिर नक्सलवाद हो लेकिन आज नक्सलवाद का माओवाद का दायरा बहुत तेजी से सिकुड़ रहा है। देश के सुरक्षाबल एक नए आत्मविश्वास से तेज गति से सफलता की ओर कदम रख रहे हैं।”