
दून पुलिस ने निजी सर्वे कंपनी को भेजा नोटिस,(फोटो साभार: X@DehradunPolice)
उत्तराखंड में नेशनल एनुअल रिपोर्ट एंड इंडेक्स ऑन वूमेन सेफ्टी (NARI 2025) की रिपोर्ट को लेकर हंगामा मचा हुआ है। दरअसल, रिपोर्ट में देहरादून को देश के 10 असुरक्षित शहरों में शामिल किया गया है। हालांकि दून पुलिस इस रिपोर्ट को खारिज कर चुकी है। वहीं अब महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठाने वाली निजी सर्वे कंपनी/डेटा साइंस कंपनी पी वैल्यू एनालिटिक्स को पुलिस ने नोटिस जारी किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देहरादून पुलिस ने निजी सर्वे कंपनी के फाउंडर और कार्यकारी निदेशक प्रहलात राउत को तीन दिन के भीतर सर्वे में लिए गये सारे तथ्यात्मक आंकड़ों के साथ तलब होने को कहा है। एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले की जांच ऋषिकेश एसपी जया बलोनी को सौंपी है। पुलिस का कहना है, कि तथ्यात्मक आंकड़ों की गहन जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने बताया, कि निजी कंपनी द्वारा नेशनल एनुअल रिपोर्ट इंडेक्स एंड इंडेक्स आन विमेन सेफ्टी की ‘नारी-2025’ शीर्षक के साथ एक सर्वे रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। जिसमें महिलाओं के लिहाज से देहरादून को देश के 10 असुरक्षित शहरों में शामिल किया है। जबकि यह सर्वेक्षण न तो राष्ट्रीय महिला आयोग और न ही राज्य महिला आयोग द्वारा हुआ है।
उन्होंने बताया, कि इस रिपोर्ट का केंद्र सरकार अथवा राष्ट्रीय व राज्य महिला आयोग से कोई लेना-देना नहीं है। कंपनी ने बिना अधिकारिक डेटा इस्तेमाल किए एक छोटे से सैंपल सर्वे के आधार पर यह रिपोर्ट जारी की है। एसएसपी ने बताया, कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजय रहाटकर रिपोर्ट को जारी करने वाले कार्यक्रम में उपस्थित जरूर थी, लेकिन यह रिपोर्ट या सर्वे आयोग द्वारा तैयार नहीं किया गया है।
एसएसपी ने बताया, कि इस रिपोर्ट को राष्ट्रीय महिला आयोग का नाम लेकर प्रसारित किया जा रहा है, जिससे देहरादून की छवि राष्ट्रीय स्तर पर खराब करने का प्रयास हुआ है। जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार देहरादून सहित पूरे प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया, कि वे सर्वेक्षण के निष्कर्षों का सम्मान करते हैं, किंतु नीतिगत निर्णयों हेतु यह जरुरी है, कि किसी भी सर्वे की पद्धति वैज्ञानिक और तथ्यात्मक हो, ताकि उसके निष्कर्ष सार्थक एवं विश्वसनीय बन सकें। उन्होंने कहा, कि देहरादून शहर हमेशा से सुरक्षित शहरों में गिना जाता है।
उन्होंने कहा, कि देहरादून में प्रतिष्ठित केंद्रीय संस्थानों के साथ-साथ ख्याति प्राप्त शैक्षणिक संस्थान भी स्थित हैं, जिनमें देश विदेश के छात्र अध्ययनरत है। साथ ही देहरादून में अनेकों पर्यटक स्थल भी स्थित हैं, जिसमें साल भर भारी संख्या में पर्यटकों का आवागमन बना रहता है। छात्र-छात्राओं और पर्यटकों की निरंतर बढ़ती संख्या खुद में इस बात का प्रमाण है, कि देहरादून शहर आम जनता और बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों, पर्यटकों, छात्र-छात्राओं के लिए कितना सुरक्षित है।