
ई-रिक्शा चालक की हत्या में 3 को फांसी की सजा, (फोटो साभार: X@ETVBharatUK)
देहरादून स्थित गुच्चूपानी में वर्ष 2022 में हुई ई-रिक्शा चालक मोहसिन की हत्या के मामले में कोर्ट ने तीन दोषियों को फांसी और दो को उम्रकैद की सजा सुनाई है। एडीजे प्रथम महेश चंद्र कौशिबा की अदालत ने दोषियों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में मृतक की पत्नी का गुनाह साबित नहीं होने पर उसे संदेह का लाभ प्रदान करते हुए बरी कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, मेहूवाला निवासी मोहसिन का निकाह वर्ष 2014 में शीबा उर्फ़ सीमा के साथ हुआ था। मोहसिन अधिक शराब पीने का आदी था। इस कारण उसका अपनी बेगम के साथ अक्सर झगड़ा होता था। इसी बीच शीबा के अपने पड़ोस में सेनेटरी की दुकान चलाने वाले साबिर अली के साथ अवैध संबंध बन गए, जिसका पता उसके शौहर को लग गया था।
इसके बाद दंपति के बीच रोजाना लड़ाई-झगड़ा होने लगा। जुलाई 2021 में साबिर ने अपनी प्रेमिका को अपने साढ़ू के घर भगवानपुर रुड़की भिजवा दिया। यहां छह महीने रुकने के बाद जनवरी 2022 में मोहसिन के घरवाले उसे समझा बुझाकर मेहुवाला लेकर आ गए। हालांकि जब महिला ससुराल आई, तो उसके साबिर के साथ संबंध और घनिष्ठ हो गए।
मोहसिन द्वारा इसका विरोध किये जाने से तंग आकर महिला और उसके प्रेमी साबिर ने शौहर को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इस काम को अंजाम देने के लिए साबिर ने अपने दोस्त रईस खान से संपर्क किया। इसके बाद रईस खान ने अपने गांव बागपत के रहने वाले शाहरुख को दो लाख रुपए में साबिर की प्रेमिका के शौहर की हत्या के लिए सुपारी दी।
पुलिस के अनुसार, सुपारी किलर शाहरुख ने इस योजना में अपने दो दोस्त अरशद और रवि कश्यप को भी शामिल कर लिया। शाहरुख, रवि और अरशद 26 नवंबर को देहरादून जिले के विकासनगर स्थित एक लॉज में रुके। इसके बाद 27 नवंबर को रईस ने तीनों को शिमला बायपास मेहुवाला में सुबह 11 बजे मिलने के लिए बुलाया और महिला के शौहर का चेहरा दिखाया।
27 नवंबर को शाहरुख, अरशद और रवि ने महिला के शौहर का ई-रिक्शा किराए पर लिया और बुद्धा टेंपल, एफआरआई ले गए। इसके बाद 28 नवंबर 2022 को अरशद ने फिर अपने नंबर से ई-रिक्शा वाले को फोन किया और उसे गुच्चुपानी की बुकिंग की बात कही। इसके बाद मोहसिन तीनों को आईएसबीटी से गुच्चुपानी ले गया। यहां चारों ने मिलकर शराब पी।
शाम का अंधेरा होने पर जब महिला का शौहर शराब के नशे में धुत हो गया, तो रवि कश्यप ने पत्थर उठाकर मोहसिन के सिर पर हमला कर दिया। पत्थर सिर पर लगने से जब वो नीचे गिर गया, तो अरशद और शाहरुख ने भी पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। इस जानलेवा हमले में ई-रिक्शा चालक ने मौके पर दम तोड़ दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद तीनों सुपारी किलर पैदल गुच्चुपानी चौक पर आए और वहां से टाटा मैजिक में बैठकर आईएसबीटी पहुंचे। आईएसबीटी से वाहन बुक कर अपने-अपने घर चले गए। हत्यारोपी रईस ने तीनों को एडवांस के तौर पर 20 हजार रुपए दिए थे, जबकि बाकी की रकम कत्ल के बाद दी जानी थी। बताया जा रहा है, हत्या के दौरान आरोपितों ने वीडियो भी बनाई थी।
शासकीय अधिवक्ता अरविंद कपिल ने बताया, कि 30 नवंबर 2022 को गुच्चुपानी पिकनिक स्पॉट की पार्किंग के पास तेलपुर मेहुवाला निवासी ई रिक्शा चालक का शव बरामद हुआ था। सीसीटीवी और कॉल डिटेल से पता चला, कि 28 नवंबर को ई रिक्शा चालक के मोबाइल पर संदिग्ध नंबर से पांच बार कॉल की गई थी।
यह नंबर अरशद का था, जिसे बल्लूपुर चौक से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में अरशद ने बताया, कि साबिर अली ने ई-रिक्शा चालक की बीवी के साथ अवैध संबंध के चलते हत्या की सुपारी दी थी। इसके अलावा वारदात के बाद जब पुलिस ने शाहरुख़, अरशद और रवि की काल डिटेल निकली, तो वह घटनास्थल की पाई गई।
यही नहीं सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर उसमें भी आरोपित मौका-ए-वारदात पर पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने साबिर, ई-रिक्शा चालक की बीबी, शाहरुख, रवि कश्यप और रईस खान को गिरफ्तार किया था।