एशिया कप के चौथे मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रन से हरा दिया है। रविवार (3 सितंबर 2023) को ग्रुप-बी के एक महत्वपूर्ण मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 80 रनों से करारी शिकस्त दी है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 335 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 44.3 ओवर में 245 रन बनाकर ढ़ेर हो गई।
अफगानिस्तान को हारने के बाद ग्रुप-बी में बांग्लादेश के अब दो अंक हो गए है और सुपर-4 में जाने की उम्मीदें भी बरकरार है। वहीं अफगानिस्तान को अपना पहला मैच गंवाने के बाद अब सुपर-4 में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ किसी भी सूरत में जीत दर्ज करनी होगी। ग्रुप राउंड में बांग्लादेश के दोनों मैच हो चुके है। वहीं, अफगानिस्तान को एक मुकाबला श्रीलंका से खेलना है। इसी मैच से तय हो जायेगा, कि ग्रुप-बी से सुपर-4 में कौन सी टीमें जाएँगी।
Bangladesh restricted Afghanistan on 245 runs & won the game by 89 runs 🎉👏#AFGvBAN #BANvAFG #AsiaCup2023 #AsiaCup #Cricket pic.twitter.com/MmqnqrP0U5
— CricWorld (@CricWorld48) September 3, 2023
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए 50 ओवर में पांच विकेट खोकर अफगानिस्तान को 335 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 44.3 ओवर में 245 रन पर ढ़ेर हो गई। उसके लिए इब्राहिम जादरान ने 75 और कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने 51 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने चार और शोरिफुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए, जबकि हसन महमूद और मेहदी हसन मिराज को एक-एक विकेट मिला।