(सांकेतिक चित्र)
26 जनवरी को ड्राई डे पर एक शख्स को शराब की ऐसी तलब लगी, कि उसने ठेके के ताले तोड़कर शराब की बोतलें तो चुराई ही साथ ही नकदी पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गई।
जानकारी के मुताबिक, 26 जनवरी के दिन सहस्त्रधारा रोड कुल्हान निवासी दिनेश मल्होत्रा ने राजपुर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई, कि कुल्हान गांव में उनका अंग्रेजी शराब की दुकान है। मंगलवार 27 जनवरी की सुबह जब वो दुकान पर पहुंचे, तो ताले टूटे हुए मिले। जिसे देख उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना राजपुर थाना पुलिस को दी।
चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया, तो एक संदिग्ध ताला तोड़कर दुकान के अंदर जाता दिखा। जो दुकान से शराब की बोतलें निकालते हुए नजर आया। शिकायतकर्त्ता के अनुसार, चोर दुकान से कुछ नगद राशि भी अपने साथ ले गया।
ठेका संचालक की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई। इसी क्रम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को आईटी पार्क से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 13 बोतल शराब भी बरामद की।
राजपुर थाना प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया, “सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी सुरेश सिंह को सोमनाथ नगर आईटी पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से चोरी की गई शराब की 13 बोतलें बरामद की गई। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया, कि वो नशे का आदी है, ऐसे में नशे की पूर्ति के लिए उसने शराब की बोतल चुराई थी।”

