CM धामी ने रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया, (फोटो साभार : X@DIPR_UK)
उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 9 नवंबर को प्रदेशभर में भव्य रजत जयंती उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जबकि मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) में आयोजित किया जायेगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा के विशेष सत्र में प्रतिभाग करने के उपरांत सीधे एफआरआई परिसर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम धामी ने आयोजन स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, यातायात प्रबंधन, सांस्कृतिक मंच और स्वागत तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
FRI, देहरादून में निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी
रजत जयंती उत्सव पर आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी भी कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित
सीएम धामी जी ने कार्यक्रम की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण
अधिकारियों को सभी… pic.twitter.com/7lfYzvhjm7
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) November 3, 2025
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए, कि राज्य स्थापना दिवस का यह ऐतिहासिक अवसर गरिमामय और व्यवस्थित तरीके से मनाया जाए। सीएम धामी ने कहा, कि यह आयोजन उत्तराखंड की 25 वर्ष की विकास यात्रा, संघर्ष और उपलब्धियों का प्रतीक है। उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सानिध्य में यह रजत जयंती वर्ष समारोह प्रदेश के लिए प्रेरणादायक अवसर होगा।
सीएम धामी ने कहा, कि उत्तराखंड के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने दिल के करीब मानते है। ऐसे में उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद उत्तराखंड में तमाम योजनाएं शुरू हुई है और तमाम विकास के काम आगे बढ़े है। ऐसे में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एफआरआई में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे, जिससे संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि एफआरआई ग्राउंड में एक बड़ा आयोजन संपन्न होगा, साथ ही विकसित भारत का जो संकल्प है, उसमें हर एक उत्तराखंडवासी अपना योगदान देगा। राज्य के रजत उत्सव के साथ ही अगले 25 सालों की यात्रा के लिए अपने को तैयार और व्यवस्थित करेंगे। साथ ही विकास की गति को नियोजित तरीके से आगे बढ़ने का संकल्प लेंगे।

