फूलों की घाटी, (फोटो साभार :X@Munsyari)
चमोली जनपद स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी आज शुक्रवार (31 अक्टूबर 2025) को शीतकाल के लिए बंद हो गयी। समुद्रतल से 12,995 फीट की ऊंचाई और 87.5 वर्ग किमी क्षेत्र में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी में इस साल पिछले वर्ष की तुलना में पर्यटकों की संख्या कम रही। वहीं पिछले दिनों हुए हिमपात से फूलों की घाटी बर्फ से लकदक रही।
विभिन्न प्रजाति के फूलों के लिए प्रसिद्ध इस घाटी में इस वर्ष लगभग 15,934 देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचे, जिसमें विभाग को करीब 33,28,050 की आय हुई। जबकि पिछले वर्ष घाटी में 19,401 पर्यटक पहुंचे थे, जिसमें विभाग को 39,40,850 की आय हुई थी। घाटी में अब फूल भी कम हो चुके है, लेकिन समय से पहले हुई बर्फबारी प्राकृतिक ढलानों और पहाड़ियां को मनमोहक बना रही है।
स्थानीय टूर ऑपरेटर संजय सती का कहना है, कि घाटी में इस बार समय से पहले बर्फबारी हुई, जिसके चलते घाटी में पर्यटक बर्फ देखने और उसका आनंद लेने के लिए पहुंचे। वहीं फूलों की घाटी की वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया, कि बर्फबारी के बाद घाटी में हर दिन आठ से दस पर्यटक पहुंच रहे थे।
उल्लेखनीय है, कि चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी (Valley of Flowers) प्रत्येक वर्ष 1 जून से 31 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए खुली रहती है। पर्यटन विभाग के अनुसार, इस साल काफी संख्या में पर्यटक घाटी के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने पहुंचे। इससे न केवल पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे, बल्कि होटल व्यवसायियों के साथ वन विभाग को भी अच्छी-खासी कमाई हुई।

