राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने 'देवभूमि रजत उत्सव' कार्यक्रम का किया शुभारंभ, (फोटो साभार : X@DIPR_UK)
राज्य स्थापना को 25 साल पूरे होने के अवसर पर राज्य सरकार प्रदेश के 25वें स्थापना दिवस को रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय ‘देवभूमि रजत उत्सव’ कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद नरेश बंसल द्वारा डिजिटल प्रर्दशनी का शुभारंभ किया तथा राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रर्दशनी स्टॉलों का अवलोकन भी किया।
उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल ने दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री नरेश बंसल ने कहा कि राज्य… pic.twitter.com/HuCxoPVFiM
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) October 30, 2025
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद नरेश बंसल ने कहा, कि राज्य आंदोलनकरियों के संघर्ष एवं बलिदान से उत्तराखंड राज्य हमें प्राप्त हुआ है तथा आज बड़े हर्ष का विषय है, कि उत्तराखंड राज्य अपने 25 वर्ष आगामी 9 नवम्बर को पूर्ण कर रहा है। इन 25 वर्षों में राज्य ने कई उच्च मुकाम हासिल किए है।
सांसद ने कहा, कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा, कि आज उत्तराखंड भारत के अग्रणीय राज्यों में शामिल हो गया है। राज्य गठन के बाद प्रदेश ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में उच्च मुकाम हासिल किया है।
उन्होंने कहा, कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में विगत चार वर्षों में 25 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को नौकरियां उपलब्ध करायी गयी है। हिमालयी राज्यों में वित्तीय प्रबन्धन में राज्य ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रति व्यक्ति आय में वृद्वि हुई है। सांसद ने कहा, कि आज उत्तराखंड प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य करते हुए विकास के आयाम की ऊंचाइयों को छू रहा है।
सांसद नरेश बंसल ने संबोधन में आगे कहा, कि आदरणीय प्रधानमंत्री का कहना है, कि तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। उन्होंने कहा, कि राज्य में गरीबी दर 4 फीसदी कम हुई है और राज्य में रिवर्स पलायन हुआ है। उन्होंने कहा, कि खनन नीति में केंद्र ने राज्य की प्रशंसा की है। राज्य ने इसके लिए ₹100 करोड़ का पुरस्कार भी प्राप्त किया है।
कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य आंदोलन में योगदान देने वाले आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें जगत सिंह रावत, जसवंत सिंह बिष्ट, भोपाल सिंह बिष्ट, अंजू उप्रेती, बीना नौटियाल, आशु बत्तर्वाल, भगवान जोशी, सुरेन्द्र सैनी, मदन गौड़, आंनद सैनी, साकेत वशिष्ठ, भीम सिंह रावत, रोहित तथा विष्णु दत्त सेमवाल आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान, मेयर किरन जैसल, नगर पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डे, महानिदेशक सूचना एवं अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व स्कूलों के छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।

