क्रिकेटर ऋषभ पंत और राहुल तेवतिया पहुंचे गंगोत्री धाम
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और आईपीएल की गुजरात टाईटंस टीम के खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने गुरुवार शाम को गंगोत्री धाम पहुंच कर माँ गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसको के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। गंगोत्री मंदिर दर्शन के बाद दोनों खिलाड़ी हर्षिल के लिए रवाना हो गए।
पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र सेमवाल ने बताया, कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत, राहुल तेवतिया के साथ गुरुवार शाम को गंगोत्री धाम पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गंगा मां की विशेष पूजा-अर्चना कर तीर्थ पुरोहितों से भेंट की। गंगोत्री धाम में दर्शन के बाद दोनों खिलाड़ी हर्षिल के लिए रवाना हुए। जानकारी के अनुसार, ऋषभ पंत शुक्रवार को हर्षिल में दिन बिता सकते हैं।
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने माँ गंगा के दर्शनों के बाद कहा, कि इस दिव्य क्षेत्र में वाकई में जीवन का आनंद है। देवभूमि में भगवान निवास करते हैं। पहाड़ों में शांत वादियां हैं। जबकि शहर में जीवन अत्यधिक व्यस्त है, इसलिए सभी को कुछ दिन पहाड़ की शांत वादियों में जरूर आना चाहिए।

