
बुजुर्ग व्यापारी को लूटने वाले को पुलिस ने दबोचा,(फोटो साभार:X@PithoragarhPol)
पिथौरागढ़ में बुजुर्ग व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित इससे पहले भी मोबाइल लूट और स्मैक तस्करी के आरोप में जेल की हवा खा चुका है। आरोपित ने लूट की रकम से तीन हजार से अधिक की कीमत की साड़ी खरीदी और करवाचौथ पर पत्नी को तोहफे में दी।
पुलिस के अनुसार, बीते शुक्रवार को सब्जी की दुकान चलाने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यापारी फैयाज खान निवासी तिलढुकरी दुकान बंद कर घर के लिए रवाना हुए। इसी बीच रास्ते में अज्ञात शख्स ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और उनकी जेब से 21 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया। घटना में बुजुर्ग को चोट आई और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाना पड़ा।
इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद घटना में लिन्ठूड़ा निवासी 28 वर्षीय सागर सोराड़ी का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने घटना के तीसरे दिन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
“करवाचौथ गिफ्ट के लिए की लूट – कोतवाली पुलिस ने किया ‘सरप्राइज’ अरेस्ट”
कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने अभियुक्त गिरफ्तार कर लूटी गई धनराशि की बरामदगी की#pithoragarhpoliceuttarakhand #UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/ZlVH1BDqPA
— Pithoragarh Police Uttarakhand (@PithoragarhPol) October 12, 2025
एसपी रेखा यादव ने बताया, कि आरोपित को ऐंचोली से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से लूट के 17,130 रुपये भी बरामद हुए हैं। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया, कि इससे पूर्व भी आरोपी मोबाइल लूट और स्मैक तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। आदतन अपराध करने पर आरोपित पर गैंगस्टर लगाया गया है।
ऐंचोली चौकी के प्रभारी कमलेश जोशी ने बताया, कि आरोपित ने दुकान के पास रहकर बुजुर्ग व्यापारी की रेकी की और दुकान बंद करने के बाद वह व्यापारी के पीछे-पीछे चल दिया। मौका मिलते ही उसने व्यापारी को धक्का देकर उससे रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित जिले से बाहर भागने की फिराक में भी था।
पिथौरागढ़ चौकी प्रभारी कमलेश जोशी के मुताबिक, बुजुर्ग व्यापारी से जिस दिन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, उस दिन करवाचौथ था। आरोपित ने बुजुर्ग को लूटने के बाद लूट की रकम से तीन हजार से अधिक की कीमत की साड़ी खरीदी और साड़ी को करवाचौथ पर पत्नी को उपहार में दिया। पुलिस ने लूट की धनराशि से खरीदी गई साड़ी को भी बरामद कर लिया है।