
अमिताभ बच्चन, (फोटो साभार: अमर उजाला)
भारतीय सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से ‘केबीसी’ शो को होस्ट कर रहे हैं। वहीं केबीसी के जूनियर वर्जन में भी अमिताभ ही नजर आते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर ‘केबीसी-17″ जूनियर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हॉट सीट पर बैठा एक बच्चा बेहद बतमीजी से अमिताभ बच्चन से बात कर रहा है।
अब इंटरनेट मीडिया पर यह बच्चा जमकर ट्रोल हो रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर ‘केबीसी 17’ की कुछ वीडियो वायरल हो रही है। इस शो में एक बच्चा हॉट सीट पर बैठा है। उसने हॉटसीट पर आते ही जिस तरह से बर्ताव किया, उसे देख हर कोई दंग रह गया। बच्चे ने अमिताभ से कहा, कि उसे सारे रूल्स पता हैं, इसलिए वह सवाल पूछना शुरू करें। रूल्स समझाने न बैठ जाएं।
इसके बाद जब अमिताभ बच्चन उससे सवाल पूछते हैं, तो बच्चा काफी ओवर कॉन्फिडेंस के साथ और खराब टोन में सवालों के जवाब देता है। बच्चे के इस बर्ताव पर पहले तो अमिताभ बच्चन उसकी हरकतों को नजरअंदाज करने की कोशिश करते है, लेकिन अंत में महानायक बच्चे को अच्छे से समझा भी देते है।
गौरतलब है, कि ‘केबीसी 17′ के बीते एपिसोड में हॉटसीट पर इशित भट्ट नाम का एक बच्चा बैठता है, जो कि गुजरात के गांधीनगर का रहने वाला है और पांचवी कक्षा का छात्र है। इशित अति आत्मविश्वास में था। शो के दौरान अमिताभ ने बच्चे से सवाल पूछा, लेकिन ऑप्शन सुने बिना ही उस बच्चे ने जवाब देना शुरू कर दिया।
इस दौरान जब पांचवा सवाल पूछा गया, कि वाल्मीकि रामायण के प्रथम कांड का नाम क्या है?’ तो कंटेस्टेंट ने ऑप्शन पूछा, तो सभी हंस पड़े क्योंकि अभी तक वो बिना उसके ही जवाब देते जा रहा था। होस्ट ने कहा, ‘आप ही नहीं हैं होशियार। ये भी बहुत होशियार हैं।’ तो उसने कहा, ‘अरे ऑप्शन डालो।’ फिर होस्ट ने कहा, ‘हां डालते हैं भइया।’
ऑप्शन के स्क्रीन में आने के बाद इशित ने कहा, ‘सर अयोध्या कांड को अच्छी तरीके से लॉक किया जाए।’ बिग बी ने पूछा कि लॉक कर दें? आप श्योर हैं? तो कंटेस्टेंट ने कहा, ‘लॉक कर दो। सर उसमें एक क्या चार लॉक लगा दो लेकिन लॉक करो।’ अमिताभ ने कहा, ‘बहुत जोर से बोल रहे हैं, ताला लगा दें?’ तो उसने चिल्लाते हुए कहा, ‘अरे लॉक करो।’ फिर होस्ट ने उसे लॉक किया और वो जवाब गलत निकला।
इस पर बिग बी ने बच्चे से कहा, ‘भाईसाहब आपका ये रास्ता जो है, गलत हो गया। इशित भाईसाहब, आपने कहा, अयोध्याकांड वो नहीं है। बाल कांड है, सबसे पहला कांड। पहले बालकांड आता है और फिर अयोध्या कांड आता है। आपने गलती कर दी। और आप यहां से कुछ भी लेकर नहीं जा पाएंगे।’ इसके बाद अंत में अमिताभ बच्चन ने कहा, “कभी-कभी बच्चे ओवर कॉन्फिडेंस में गलती कर देते हैं।”
वहीं वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बच्चे के अभिभावकों को जमकर ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘जया बच्चन वर्जन।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अमिताभ को जया बच्चन को यहां रिप्लेस कर देना चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘बच्चे को होस्ट और बड़ों का सम्मान करने की सीख देनी चाहिए।’
This video is a good lesson for today’s parents.
This is not the child’s fault at all. This impatience and unrestrained aggression has been imparted to them by our competitive society and the progressive yet misguided lifestyle of ambitious parents.Parents no longer make efforts…— Anoop Sharma 🤔🙃 (@NASAMAJHBECHARA) October 12, 2025
बता दें, कि दो साल पहले केबीसी 15 सीजन में भी आठ वर्ष के एक बच्चे ने कुछ ऐसा ही किया था। एक एपिसोड में विराट अय्यर हॉटसीट पर बैठे थे। स्कूल में ‘गूगल बॉय’ के नाम से मशहूर विराट ने सभी सवालों के जवाब फटाफट दिए, लेकिन जैसे ही 1 करोड़ के पड़ाव पर पहुंचा, तो उसका ओवर कॉन्फिडेंस उसे ले डूबा और 47 लाख रुपये गंवा दिए।