
प्रतीकात्मक चित्र
उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। पटवाई थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला ने पहले भतीजे पर रेप का इल्जाम लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया और फिर पांच दिन बाद पति को छोड़कर उसके साथ शादी रचा ली। वहीं चाची-भतीजे की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटवाई क्षेत्र की एक महिला ने लगभग एक हफ्ते पहले थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था, कि पति के बड़े भाई के बेटे के साथ उसका पिछले तीन वर्षो से अफेयर चल रहा है। आरोप है, कि तीन साल पहले भतीजे ने तमंचे के नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया था।
इसके बाद आरोपित युवक महिला को शादी का झांसा देकर जबरन संबंध बनाता रहा। वहीं महिला के अनुसार, इसके बाद उसे भी भतीजे से लगाव हो गया और उसने एक महीने पहले ही एक बेटी को जन्म दिया है। बताया जा रहा है, कि जब उसने भतीजे के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, तो उसने साफ मना कर दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने 12 सितंबर को महिला की शिकायत के आधार पर आरोपित समेत छह लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया था। हालांकि थाने में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भतीजा कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए शादी के लिए तैयार हो गया। इसी क्रम में बीते मंगलवार को चाची ने भतीजे से शादी कर ली।
बताया जा रहा है, कि महिला के अपने पहले पति से दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वहीं एक महीने पहले ही महिला ने एक बेटी को जन्म दिया है। महिला की शादी लगभग पांच साल पहले हुई थी। थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया, कि महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया था और मामले में जांच की जा रही है। हालांकि अब महिला ने अपने भतीजे से शादी कर ली है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें चाची और भतीजा आमने-सामने दिख रहे हैं। भतीजा माला डालने और सिंदूर लगाने में आनाकानी करता दिख रहा है। जबकि चाची कह रही है, वीडियो बनाओ। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के गले में माला डाल रहे हैं।
वहीं थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया, कि यह मामला पहले से ही न्यायालय में चल रहा था, लेकिन अब दोनों पक्षों ने शादी कर ली है। अग्रिम कार्रवाई के तहत इस वीडियो को कोर्ट में पेश किया जायेगा और उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।