
देहरादून में जल प्रलय से भीषण तबाही, (फोटो साभार : X @DDNewsUP)
राजधानी देहरादून स्थित सहस्रधारा में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। यहां कई संपत्तियां नष्ट हुई और लोग लापता हो गए। कई नदियां ऊफान पर आई तो अपने साथ लोगों को बहाकर ले गईं। मालदेवता से ऊपर एक गांव में मकान गिर गया जिसमें आठ लोग दब गए। शाम तक कुल 15 लोगों के शव अलग-अलग जगहों से बरामद हुए।
वहीं पर्यटन नगरी मसूरी में भी सोमवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। बारिश के कारण बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है, जिससे मसूरी-देहरादून मार्ग लगभग 18 स्थानों पर बाधित हो गया है। प्रशासन ने भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त हुए मार्गों के कारण मसूरी में सभी पर्यटकों से सुरक्षित स्थानों पर रुके रहने की अपील की है।
🌧️ भारी बारिश के चलते देहरादून-मसूरी मार्ग बाधित/क्षतिग्रस्त है। मार्ग को सुचारू करने का कार्य प्रगति पर है।
➡️ मसूरी आये पर्यटकों एवं आमजन से देहरादून पुलिस की #अपील है कि अनावश्यक यात्रा से बचें।
किसी भी सहायता हेतु 112 डायल करें।#Uttrakhandpolice pic.twitter.com/XflGFLzj0n— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 16, 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम द्वारा देहरादून के सहस्त्रधारा और मालदेवता के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी और अन्य उपकरणों के साथ बचाव अभियान जारी है। जिला प्रशासन आपदा के मद्देनजर अलर्ट मोड में है।
मसूरी देहरादून रोड पर 18 से अधिक स्थानों पर भारी मलबा आया है, जिसमें कई जगह सड़कें धंस गई है। कुछ स्थानों पर पेड़ गिरने और बिजली के खंभे टूटने से खतरा और बढ़ गया है। वहीं पानीवाले बैंड के पास हुए भूस्खलन से कई दुकानों और रेस्टोरेंट पर प्रकृति का कहर टूटा है। झाड़पानी मार्ग पर भी भारी भूस्खलन हुआ है, जहां कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं और सड़क में बड़ी दरारें पड़ गई है।
देहरादून के प्रेमनगर स्थित नंदा की चौकी के पास दशकों पुराना पुल टूट गया, जिससे यातायात पूरी तरह बंद हो गया। इसके अलावा कई और छोटे-बड़े पुलों को नुकसान पहुंचने से आवाजाही बाधित हो गई। प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर और जामुनवाला स्थित एकादश हनुमान मंदिर को बड़ा नुकसान हुआ। पर्यटक स्थल गुच्चू पानी में सरकारी और निजी कई संपत्तियां पूरी व आंशिक रूप से नष्ट हो गईं।
मालदेवता क्षेत्र में भी व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ। मालदेवता के पास टिहरी क्षेत्र को जोड़ने वाले पुल की अप्रोच रोड पानी में बह गई। वहीं, ऋषिकेश के शिवाजी नगर में भी बारिश के कारण बड़े बुरे हालात बने हुए है। नगर निगम वार्ड नंबर 28 शिवाजी नगर में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है। साथ ही नागणी के पास हैवल नदी के किनारे बना 2 कमरों का होटल नदी ने गिर गया।