
(फोटो साभार : @news_sprite)
अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड को सोनप्रयाग को केदारनाथ धाम से जोड़ने वाली रोपवे परियोजना के निर्माण का अहम कॉन्ट्रेक्ट मिला है। इस परियोजना का निर्माण अदाणी एंटरप्राइजेज के रोड, मेट्रो, रेल और जल डिवीजन द्वारा किया जाएगा। कंपनी ने कहा, कि वह इसमें 4,081 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने सोमवार को जानकारी दी, कि कंपनी को उत्तराखंड स्थित सोनप्रयाग और केदारनाथ के बीच बनने वाले रोपवे प्रोजेक्ट के लिए नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) द्वारा लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) प्राप्त हुआ है।
कंपनी द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 12.9 किलोमीटर इस रोपवे के शुरू होने से भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण तीर्थयात्राओं में से एक केदारनाथ यात्रा का समय 9 घंटे से घटकर सिर्फ 36 मिनट रह जाएगा। यह रोपवे हर घंटे दोनों दिशाओं में 1,800 यात्रियों को ले जा सकेगा। इससे न सिर्फ यात्रा आसान होगी, बल्कि उत्तराखंड में नौकरियाँ और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह प्रोजेक्ट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत बनेगा और लगभग 6 साल में पूरा होगा। इसके बाद अडानी ग्रुप द्वारा 29 साल तक इसका संचालन किया जायेगा। बता दें, कि यह राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम ‘पर्वतमाला परियोजना’ का हिस्सा है। इसे एनएचएलएमएल के साथ रेवेन्यू शेयरिंग के आधार पर सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर पूरा किया जाएगा।
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, “केदारनाथ रोपवे, हमारे लिए इंजीनियरिंग परियोजना से बढ़कर है, क्योंकि यह भक्ति और आधुनिक इन्फ्रा के बीच एक सेतु है। यह प्रोजेक्ट आस्था और आधुनिक बुनियादी ढाँचे का संगम है। इस पवित्र यात्रा को सुरक्षित, तेज और अधिक सुलभ बनाकर, हम लाखों लोगों की आस्था का सम्मान करते हैं।”