
दिल्ली में BMW ने बाइक को मारी टक्कर, (फोटो साभार : X@Republic_Bharat)
रविवार (14 सितंबर 2025) को दिल्ली कैंट स्थित धौला कुआं इलाके में हुए दर्दनाक हादसे ने एक परिवार को तबाह कर दिया। सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं। टक्कर इतनी भीषण थी, कि बाइक डिवाइडर से टकराकर उछली और बगल से निकल रही एक बस से जा भिड़ी।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, भारत सरकार के वित्त मंत्रालय (नॉर्थ ब्लॉक) में बतौर डिप्टी सेक्रेटरी तैनात नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बंगला साहिब गुरुद्वारा से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने आरोपी महिला ड्राइवर गगनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है।
VIDEO | Delhi BMW Crash: Accused taken out of Deen Dayal Upadhyay Hospital.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/1QxtitMpRr
— Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार में गगनप्रीत के साथ उसके पति परिक्षित मक्कड़ और उनके दो छोटे बच्चे भी मौजूद थे। यह कार परिक्षित के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। हादसे के बाद गगनप्रीत और उसके पति ने नवजोत सिंह और उनकी घायल पत्नी को GTB नगर स्थित नुलाइफ अस्पताल पहुँचाया, जो हादसे की जगह से करीब 17 किलोमीटर दूर है।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में BNS- 281, BNS 105, BNS 125B, BNS- 238A के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी दंपति गुरुग्राम के रहने वाले हैं। चश्मदीदों के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे धौला कुआं मेट्रो पिलर नंबर 67 के पास राजा गार्डन की ओर जाते समय बाइक को तेज रफ्तार बीएमडब्लू कार ने टक्कर मार दी।
ये टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बाइक डिवाइडर से टकरा गई और फिर बाईं ओर चल रही एक बस से जा भिड़ी। इस हादसे में नवजोत और उनकी पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में जीटीबी नगर के न्यूलाइफ अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने नवजोत को मृत घोषित कर दिया। वहीं पत्नी की हालत बहुत गंभीर है और उनका इलाज जारी है।
हादसे के बाद से नवजोत के परिवार में मातम पसरा हुआ है। मृतक नवजोत की मां ने बताया, कि वह कभी भी बाइक लेकर नहीं जाता है, लेकिन उस दिन बोला बाइक से जाउंगा और ये सब हो गया। परिवार ने यह भी दावा किया है, कि GTB नगर का न्यू लाइफ अस्पताल उसी महिला का है, जो BMW चला रही थी।
शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है, कि यह अस्पताल आरोपी के परिचितों से जुड़ा हुआ है। इस फैसले के पीछे की मंशा को लेकर भी सवाल उठ रहे है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल से मिले सबूतों की गहनता से जाँच कर रही है। साथ ही गाड़ी के तकनीकी पहलुओं की फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है। पुलिस का कहना है, कि जांच पूरी होने के बाद ही मामले की असली तस्वीर साफ होगी।