
सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (फोटो साभार: X/@ANINewsUP) फाइल चित्र
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार (10 सितंबर 2025) को मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 6 प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में शिक्षा, शहरी विकास, आवास, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन समेत अन्य विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। साथ ही देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किए जाने के संबंध में देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के गठन को मंजूरी दी गई है।
कैबिनेट बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।#CabinetDecisions pic.twitter.com/wtWYdZ5C97
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 10, 2025
कैबिनेट बैठक में इन 6 प्रस्तावों पर लगी मुहर
- उत्तराखंड सरकार ने राज्य में पोल्ट्री मीट और अंडों की कमी को दूर करने के साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कुक्कुट पालकों को कुक्कुट फीड पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। प्रदेश के 9 पर्वतीय जिलों अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चंपावत, पौड़ी, बागेश्वर, टिहरी और रुद्रप्रयाग के कुक्कुट पालकों को सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।
- देहरादून शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किए जाने को लेकर देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड गठन को मंजूरी दी गई है।
- नैनीताल हाइकोर्ट में अधिवक्ता कार्यालय में दो पदों को मिली मंजूरी. आशुलिपिक संवर्ग में वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव के लिए एक पद और आशुलिपिक का एक पद सृजन को मंजूरी।
- उधम सिंह नगर जिले में 9.918 जिला विकास प्राधिकरण को भूमि आवंटित की गई।
- उत्तराखंड सेवा का अधिकार का नौवां वार्षिक प्रतिवेदन 2023-24 को विधानसभा पटल पर रखने को मिली मंजूरी।
- उधमसिंह नगर जिले में प्राधिकरण क्षेत्र में नियोजित कॉलोनी और व्यावसायिक निर्माण के लिए ग्राम फाजलपुर महरौला, रुद्रप्रयाग में 9.918 हेक्टेयर भूमि को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर को आवंटित करने को मिली मंजूरी।