
प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, प्रतीकात्मक चित्र
उत्तराखंड में आसमान से आफत बरसने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 1 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है और निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
मौसम विभाग ने शनिवार 30 अगस्त को देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताते हुए इन तीनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
दिनांक 29.08.2025 को जारी उत्तराखंड राज्य हेतु मौसम पूर्वानुमान एवं चेतावनी pic.twitter.com/4warXX9DCO
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 29, 2025
इसके अलावा राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की है। ऐसे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 31 अगस्त को भी देहरादून और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
उत्तरकाशी में भी 30 और 31 अगस्त को कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट के तहत जिला प्रशासन ने बागेश्वर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में 30 अगस्त को सभी 1 से 12वीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किये है।
भारी वर्षा के दृष्टिगत कल दिनांक 30 अगस्त (शनिवार) को उत्तरकाशी जनपद में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहेंगे। pic.twitter.com/IlewA4Z1sE
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) August 29, 2025
बता दें, कि शुक्रवार को तड़के सुबह से ही देहरादून समेत कई क्षेत्रों में जोरदार वर्षा का क्रम जारी रहा। हालांकि, दिन में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही, लेकिन कई स्थानों पर बौछारों का सिलसिला चलता रहा। ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा के अत्यंत तीव्र दौर के कारण कुदरत का कहर बरस रहा है। वहीं कई स्थानों पर बादल फटने जैसी स्थिति बनी हुई है।
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जनपदों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है, कि नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। अल्मोड़ा, देहरादून, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में अगले 24 घंटे में कम से कम मध्यम स्तर की बाढ़ का खतरे का पूर्वानुमान के तहत सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है।