
भारत सरकार ने अश्लीलता परोसने वाले 25 OTT प्लेटफॉर्म को किया बैन, (फोटो साभार : X@FortuneIndia)
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन ऐप्स पर मनोरंजन के नाम पर अश्लील और सॉफ्ट-पोर्नोग्राफिक सामग्री प्रसारित करने के आरोप है। इन ऐप्स में ALTT, ULLU, Big Shots App, Desiflix, Boomex, Navarasa Lite, Gulab App समेत कई नाम शामिल है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कहना है, कि यह निर्णय गृह मंत्रालय, महिला और बाल विकास मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, लीगल अफेयर्स विभाग, उद्योग संगठनों तथा महिला-बाल अधिकार विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया गया है।
इसका उद्देश्य बच्चों और किशोरों को पोर्नोग्राफिक कंटेंट की आसान पहुंच से रोकना और डिजिटल कंटेंट को कानूनी और नैतिक मानकों के अनुरूप बनाना है। मंत्रालय के संज्ञान में ये जानकारी आई, ये एप्स और वेबसाइट्स आपत्तिजनक विज्ञापन और अश्लील कंटेंट प्रसारित कर रही थीं, जो कई भारतीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा था।
इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इन सभी पर कार्रवाई करते हुए देश भर में एक्सेस ब्लॉक करने का आदेश जारी किया। इस सूची में उल्लू, एएलटीटी, बिग सॉट्स ऐप, जलवा ऐप, बूल ऐप, अड्डा टीवी, मूडएक्स समेत अन्य एप शामिल हैं।
The government banned 25 OTT platforms including big and popular names like Ullu, ALTT, and Desiflix for hosting 'indecent content'. pic.twitter.com/1T59VKCbXC
— Ishani K (@IshaniKrishnaa) July 25, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 19 फरवरी 2025 को सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को आईटी नियम, 2021 के तहत निर्धारित कोड ऑफ कंडक्ट और भारतीय कानूनों का पालन करने की एडवाइजरी जारी की गई थी। इससे पहले सितंबर 2024 में सभी 25 प्लेटफॉर्म्स को नोटिस भी दिया गया था। इसके बाद ऐप्स ने अश्लील कंटेंट का प्रसारण बंद नहीं किया, जिसके बाद अब मंत्रालय ने इन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
गौरतलब है, कि यह पहली बार नहीं है, जब सरकार ने अश्लील कंटेंट पर कार्रवाई की हो। पिछले साल भी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 18 OTT प्लेटफॉर्म्स को इन्हीं कारणों के चलते ब्लॉक किया था। उस वक्त 19 संबंधित वेबसाइट्स, 10 मोबाइल ऐप्स और 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी बंद किया गया था।