
4-G संस्था ने बलिदानियों के परिजनों को किया सम्मानित
देश इस साल 26वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है, जो भारत के इतिहास में गौरव का प्रतीक बन चुका है। भारत मां के लिए बलिदान देने वाले सपूतों को याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। ये दिन भारतीय सैनिकों के बलिदान, साहस और देशभक्ति की याद दिलाता है।
कारगिल दिवस की पूर्व संध्या पर सोसाइटी ऑफ 4G मिशन द्वारा वीर सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन संस्कार इंटरनेशनल स्कूल जोगीवाला में किया गया। जिसमें कारगिल शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही सेवा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले वीर सैनिकों को भी वीर सैनिक सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ तथा देशभक्ति काव्य पाठ से किया गया । जिसमें विभिन्न कवियों ने वीर सैनिकों के सम्मान में काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि अनुज पुरोहित तथा जितेंद्र मियां ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमंत द्विवेदी, शैलेन्द्र बिष्ट, लेफ्टिनेंट जनरल वी.के. अहलूवालिया, ब्रिगेडियर ओमपाल सिंह चौहान, 4G संस्था के अध्यक्ष सुभाष भट्ट, मितेश सेमवाल, डॉ राकेश उनियाल, शालीन सिंह, वंदना रावत, गीतांजलि, सविता भट्ट, ज्योतिका पांडे, ईरा कुकरेती, दीवान सिंह सहित अनेक वीर सैनिकों के परिजन सम्मिलित हुए।