
CM धामी ने अपनी माताजी के साथ खटीमा में डाला वोट, (फोटो साभार: X@DIPR_UK)
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। गुरुवार (24 जुलाई 2025) को गढ़वाल मंडल के 6 जिलों के 26 विकासखंड और कुमाऊं मंडल के 6 जिलों के 23 विकासखंडों में मतदान चल रहा है। प्रथम चरण के कुल 49 विकासखंडों में 26 लाख से अधिक मतदाता 17 हजार 829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में दिग्गज नेता भी अपने मतों का प्रयोग करते हुए नजर आ रहे है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा स्थित नगरा तराई के अपने निजी आवास पहुंचकर माताजी बिसना देवी के साथ नगरा तराई गांव के आदर्श प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र बूथ नंबर 3 पर लाइन में लगकर मतदान किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में आज राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नगला तराई, जिला ऊधमसिंह नगर में बूथ न0 3 पर लाईन में लगकर मतदान किया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी माताजी श्रीमती बिशना देवी ने भी मतदान किया।
मुख्यमंत्री ने सभी ग्रामीण… pic.twitter.com/x9c3VTgQoz
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) July 24, 2025
इस दौरान सीएम धामी ने सभी ग्रामीण मतदाताओं से त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उत्साह पूर्वक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा, कि यह सिर्फ एक वोट नहीं बल्कि उत्तराखंड के गांव-गांव में लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का संकल्प है। प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य में पंचायतों को मजबूत करने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
सीएम धामी ने मतदान के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर की पंचायतें मजबूत हो रही है। लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायत को मजबूत करने हेतु सभी को मतदान में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर गांव के विकास में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करना चाहिए।
गौरतलब है, कि हरिद्वार जिले को छोड़ कर उत्तराखंड के 49 विकासखंडों के 26 लाख मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे है। मतदान को लेकर सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लंबी लाइनें लगने लगी। वहीं दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। बुजुर्ग से लेकर युवाओं ने पूरे जोश के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भारीदारी निभाई।