
देहरादून में हुई भारी बारिश
उत्तराखंड में घने बादलों ने डेरा डाल लिया है और भारी वर्षा के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा की आशंका जताई है। देहरादून-नैनीताल समेत छह जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है। साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने, भारी वर्षा होने तथा तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया, आगामी पांच छह दिन गढ़वाल में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है, जबकि कुमाऊं क्षेत्र में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत व ऊधम सिंह नगर में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की आशंका है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आगामी पांच छह दिन गढ़वाल में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। कुमाऊं क्षेत्र में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान है।
उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चारधाम यात्रियों, पर्यटकों तथा प्रदेश के नागरिकों… pic.twitter.com/GOEnmNra3k— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) July 21, 2025
लगातार मॉनसूनी बारिश के बाद राज्य में जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बीते रविवार से शुरू हुए तेज बारिश का दौर सोमवार दिन तक जारी रहा। वहीं आने वाले दिनों की बात करें, तो 24 जुलाई तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश की संभावना है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत व ऊधम सिंह नगर में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
अत्यधिक बारिश की संभावना के चलते राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर इस अवधि में प्रशासन को सतर्क रखने और सावधानियां बरतने के निर्देश दिए है। प्राधिकरण ने चारधाम यात्रियों, पर्यटकों तथा नागरिकों से अपील की है, कि मानसून अवधि में जारी अलर्ट्स के बीच आवागमन में नियंत्रण बनाए रखते हुए एहतियात बरतें।