
मुखानी थाना हल्द्वानी (फोटो साभार: ETV Bharat)
पुलिस ने 15 जुलाई को हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र से लापता हुए नाबालिग छात्र को खोज निकाला है। इस दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। दरअसल नाबालिग को कार चलाने का बेहद शौक था, इसलिए उसने अपने ताऊ के बैंक अकाउंट से दो लाख रुपए उड़ाए और पुरानी कार खरीद कर घूमने चला गया।
थाना प्रभारी मुखानी दिनेश जोशी के अनुसार, नाबालिग शहर के निजी स्कूली में 12वीं का छात्र है और अपने ताऊ (सेवानिवृत्त फौजी) के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। नाबालिग 15 जुलाई को अचानक घर से लापता हो गया। इसके बाद परिजनों ने छात्र को काफी ढूंढा, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। आखिर में परिजनों ने मुखानी थाने में नाबालिग की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने जब मामले की जांच की, तो हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई। जांच के दौरान सामने आया, कि नाबालिग कार चलाने का शौकीन है। नाबालिग ने पुरानी कार खरीदने के लिए स्कैनर और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से अपने ताऊ के खाते से लगभग दो लाख रुपये अन्य बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए।
इसके बाद नाबालिग ने पुरानी गाड़ी कार खरीद ली। इसी बीच ताऊ ने भी जब अपने बैंक अकाउंट की डिटेल की जांच की, तो उसमें से दो लाख रुपए गायब मिले। पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़का किसी अन्य के नाम से कार चला रहा था।
वहीं उसके ताऊ को उस पर कोई संदेह न हो, इसीलिए वो कार को भी घर पर खड़ा नहीं कर रहा था। वहीं 15 जुलाई को नाबालिग लड़का घर में बिना किसी को कुछ बताए कार लेकर पिथौरागढ़ चला गया था। पुलिस ने नाबालिग को पिथौरागढ़ से बरामद कर लिया है।