
रुद्रपुर में आयोजित 'उत्तराखंड निवेश उत्सव' में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, (फोटो साभार: X@pushkardhami)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव’ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कि उत्तराखंड आकर नई ऊर्जा लेकर जाता हूं। अपने संबोधन में अमित शाह ने उत्तराखंड में निवेश सहित तमाम विकास कार्यों और बेहतर सरकार चलने पर मुख्यमंत्री धामी की खूब पीठ थपथपाई।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, कि उत्तराखंड आकर नई ऊर्जा लेकर जाता हूं। यहां की नदियां आधे भारत को पीने और सिंचाई का पानी देती है। अमित शाह ने बताया, कि वर्ष 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से कहा था, कि एमओयू लाने नहीं उसे धरातल में उतरना असल पराक्रम है।
"जब भी मैं उत्तराखंड में आता हूं एक नई ऊर्जा लेकर वापस जाता हूं क्योंकि उत्तराखंड में आते ही चारों धामों में निवासरत सारे देवी-देवताओं और आध्यात्म की अलख जगाने वाले संतों का आशीष प्राप्त हो जाता है।": आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी।… pic.twitter.com/4JjOIMaZ1g
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) July 19, 2025
सीएम धामी की तारीफ करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, कि मुख्यमंत्री धामी को धन्यवाद है, कि एक लाख करोड़ के निवेश को ग्राउंडिग हो रही है। पहाड़ी राज्य में निवेश लाना पहाड़ चढ़ने जैसा कठिन है। मुख्यमंत्री विपरीत परिस्थितियों और कल्पनाओं के मिथक को तोड़ते हुए 1 लाख हजार करोड़ का निवेश ला चुके है। इससे 81 हजार से अधिक रोजगार का सृजन हुआ है।
"पहाड़ी राज्यों में निवेश लाने में पहाड़ चढ़ने जितनी कठिनाई होती है, लेकिन धामी जी ने सारी परिकल्पनाओं को तोड़ा है। आज उत्तराखंड में 01 लाख करोड़ के इंवेस्टमेंट आने के साथ ही 81 हजार से अधिक रोजगार का सृजन हुआ है।": आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी।… pic.twitter.com/tZeraWVHAA
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) July 19, 2025
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, उत्तराखंड को बनाने का काम भाजपा के नेताओं और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किया गया। अटल बिहारी ने तीन राज्य बनाए थे और तीनों अपने पैरों पर खड़े होकर चल रहे हैं। 2014 से मोदी सरकार इन राज्यों को संवारने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, कि राज्य आंदोलन के दौरान कांग्रेस ने आंदोलनकारियों पर अत्याचार किये।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए कहा, कि कांग्रेस ने 14 साल में उत्तराखंड को 53 हजार करोड़ रुपये दिए, जबकि हमारी सरकार ने उत्तराखंड को एक लाख 86 हजार करोड़ रुपये दिए। इसके अतिरिक्त 31 हजार रुपये सड़कों के लिए, 40 हजार करोड़ रुपये रेलवे और 100 करोड़ रुपये एयरपोर्ट के लिए जारी किये है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, कि उत्तराखंड के विकास के लिए नीति, उद्योग के प्रति रेड कारपेट बिछाने, पारदर्शिता और बेहतर कानून व्यवस्था की पहल मुख्यमंत्री धामी लेकर आए है। उन्होंने कहा, “विकसित उत्तराखंड के बगैर विकसित भारत का निर्माण संभव नहीं है। जब तक छोटे राज्य आगे नहीं बढ़ेंगे तब तक विकास नहीं हो सकता है, इसलिए केंद्र सरकार ने छोटे राज्यों और पूर्वी राज्यों के विकास पर विशेष ध्यान दिया है।”
अमित शाह ने कहा, उत्तराखंड में जहां एक ज्योतिर्लिंग, तीन शक्ति पीठ, चारधाम, पंच प्रयाग, पंच केदार और सप्त बदरी विराजमान हैं, उसके विकास को कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा, कि आने वाले समय में आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक उपचार और जैविक खेती प्रदेश के विकास का आधार बनने वाले है। यहां परंपरा, वातावरण और श्रद्धा भी है।
बता दें, कि ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में शनिवार को धामी सरकार एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग होने पर निवेश उत्सव मना रही है। इसी क्रम में ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव – 2025’ में देश भर से आए निवेशकों और उद्यमियों से संवाद व उत्तराखंड सरकार के ₹1271 करोड़ के विभिन्न कार्यों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।