
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और कन्हैया कुमार, (फोटो साभार: X@epanchjanya)
पटना में इंडिया गठबंधन द्वारा बुलाये गए बिहार बंद के दौरान उस वक्त स्थिति बेहद असहज हो गई, जब पप्पू यादव को वैन पर चढ़ने से सुरक्षाकर्मियों ने रोका दिया। वहीं इससे पहले कन्हैया कुमार ने भी वैन पर चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें धक्का देकर रोक दिया। वहीं पप्पू यादव को ट्रक पर चढ़ते वक्त रोकने के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल, पटना में आयकर गोलंबर से शुरू हुए विरोध मार्च के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी इंडिया महागठबंधन के अन्य नेताओं के साथ वाहन पर सवार हुए थे। इस दौरान पूर्णिया से सासंद पप्पू यादव और कन्हैया कुमार ने भी वैन पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें धक्का देकर रोक दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है, कि बुधवार को बिहार बंद के दौरान पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने दो बार मंच पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन हर बार सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें नीचे उतार दिया। वहीं कन्हैया कुमार को भी मंच पर जगह नहीं मिली, जिसके बाद दोनों पीछे हट गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सांसद पप्पू यादव की भारी फजीहत https://t.co/vR8uzndepx pic.twitter.com/A2VTojhEnI
— Varun SR Goyal (@varun_journo) July 9, 2025
इन घटनाओं को लेकर सियासी चर्चा जोरों पर है। इन दोनों को गाड़ी पर चढ़ने से रोका जाना यह साफ तौर पर संदेश दिया गया, कि बिहार की इस राजनीति में तेजस्वी यादव अकेला चेहरा रह सकें। वहीं इस घटना ने महागठबंधन की एकता पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि पप्पू और कन्हैया जैसे नेताओं को सार्वजनिक मंच पर नजरअंदाज किया गया।