उत्तराखंड में दिसंबर महीने में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023 हेतु दुबई में आयोजित रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (17 अक्टूबर 2023) को विभिन्न उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी की उपस्थिति में पर्यटन, शिक्षा, इन्फ्रा, रियल एस्टेट से जुड़े समूहों के साथ 5450 करोड़ के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए। वहीं कई अन्य उद्योग समूहों के साथ सीएम धामी की बैठकों का दौर जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुबई में अब तक सर बायेटेक एवं हयात इंडिया के साथ 2 हजार करोड़, कार्मिला न्यूट्रीशन टेक्नोलॉजी ग्रुप के साथ फार्मा प्रोडक्शन हेतु 950 करोड़, जीटीसी ग्रुप के साथ 800 करोड़, फ्लो कॉग्लोमिरेट समूह के साथ रियल एस्टेट, इन्फ्रा एवं पर्यटन के क्षेत्र में निवेश हेतु 500 करोड़ का एमओयू, एक्सले ग्रुप के साथ मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर हेतु 700 करोड़, शरफ लॉजिस्टिक के साथ 500 करोड के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए जा चुके है। प्रदेश सरकार की ओर से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 हेतु दुबई में आयोजित रोड शो में विभिन्न उद्योग समूहों के साथ ₹5450 करोड़ के निवेश के एमओयू साइन किए, जिनमें GTC Group, Flow Conglomerate, Carmella Nutrition Technologies, Haxly Group, Hyatt India, और Sharaf Logistics सम्मिलित हैं। प्रदेश के… pic.twitter.com/3ClY14iPQ9
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 17, 2023
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में निवेश अनुकूल सिस्टम विकसित किया गया है। राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है। सीएम धामी ने कहा, कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय संबंध पहले से और अधिक मजबूत हुए है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगभग 20 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।
सीएम धामी ने कहा, कि संयुक्त अरब अमीरात में काफी संख्या में प्रवासी भारतीय कार्यरत है। उत्तराखंड भी अपने शहरों का सुनियोजित विकास एवं नये शहरों की स्थापना करने हेतु आपके साथ सहयोग करने का इच्छुक है, जिससे इस क्षेत्र में आपकी विशेषज्ञता का लाभ उठाया जा सके। उन्होंने कहा, उत्तराखंड सरकार निवेशकों को राज्य में सभी प्राथमिक आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु सदैव तत्पर है और विशेष रूप से गत दो वर्षों में राज्य में निवेश आकर्षित करने की दिशा में सुनियोजित प्रयास किये है।
उल्लेखनीय है, कि उत्तराखंड में दिसंबर में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा निवेशकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए दुबई और अबूधाबी पहुंचे मुख्यमंत्री धामी का उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ यूएई व भारतीय प्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने प्रवासियों से वर्ष में एक बार उत्तराखंड आने का आह्वान किया। सीएम धामी के दुबई आगमन पर प्रवासियों उत्तराखंडियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
बता दें, वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए अब तक 40 हजार करोड़ के निवेश पर एमओयू हो चुका है। लंदन, बर्मिंघम और दिल्ली में हुए रोड शो में निवेशकों के साथ निवेश पर करार किया गया। सरकार ने निवेशक सम्मेलन के लिए 2.50 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है।