उत्तराखंड में इन दिनों लगातार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत छह जिलों में 14 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अतिवृष्टि के कारण जगह-जगह सड़क मार्ग बाधित है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में विशेष रूप से सतर्क रहने की अपील की है। वहीं देहरादून समेत छह जनपदों में भीषण वर्षा की आशंका व्यक्त की गई। जिसे लेकर इन क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में मानसून की भारी वर्षा का दौर बना हुआ है। फिलहाल मानसूनी बारिश से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे है। पहाड़ से लेकर मैदान तक अगले दो दिन कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले के कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
Forecast/warning for Uttarakhand issued on 13.08.2023 pic.twitter.com/tI3ltC8fsk
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 13, 2023
मौसम विभाग ने नदी के किनारे रहने वालों लोगों को 15 अगस्त तक अलर्ट रहने की सलाह दी है। देहरादून समेत छह जिलों में आज रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, अगले कुछ दिन प्रदेशभर में भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने और चट्टानों के टूटने से सड़क मार्ग बाधित हो सकते है।
ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर बगड़धार और हिंडोलाखाल के पास हुये भूस्खलन से बंद मार्ग के सुचारीकरण कार्यवाही का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मार्ग जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए। बता दें, राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित होने के कारण छोटे वाहनों का संचालन आगराखाल-द्यूली-भोगपुर थानों मोटर मार्ग से किया जा रहा है।