उत्तराखंड में शनिवार 22 जुलाई को विभिन्न जनपदों में हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह हरिद्वार बिजनौर मार्ग पर 70 सवारियों को लेकर जा रही यूपी रोडवेज की बस उफनाई कोटा नदी में फंस गई। पुलिस ने क्रेन की सहायता से फिलहाल बस को नदी में ही रोका दिया है। मौके पर पुलिस बस की सवारियों का रेस्क्यू कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरिद्वार में सुबह से ही वर्षा हो रही है। सुबह कुछ देर को तेज वर्षा हुई उसके बाद धीमी, लेकिन लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन की 70 सवारियों से भरी बस नदी के बीच फंस गई। चालीस सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है।
#WATCH | UP: A Bus got stuck in Bijnor due to a heavy flow of water from the Kotwali River. A rescue operation is underway. pic.twitter.com/CkjPCQIrva
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2023
वहीं दूसरी ओर देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिससे यहां कई जगह पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। पर्वतीय क्षेत्रों पर हो रही वर्षा से मैदानी इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसी के चलते हरिद्वार के लालढांग में कोटा वाली नदी में ऊफान आ गया। प्रदेशभर में कई सड़कें बंद होने से आवाजाही भी ठप हो गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए चार दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी दी, कि 22 से 25 जुलाई तक गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन के कारण सड़कें बंद हो सकती है।