दून पुलिस ने जबरदस्त टीम वर्क और तकनीक के द्वारा हिट एण्ड रन के एक मामले मे फरार हुए अभियुक्त को उसकी गाड़ी समेत गिरफ्तार कर सडक दुर्घटना का खुलासा किया है। गौरतलब है की गाड़ी के हेडलाइट के एक टुकड़े की सहायता से दून पुलिस अपराधी तक पहुँची।
देहरादून पुलिस ने जिस कुशलता से इस मामले में अपनी कारवाई की ये वाकई में अचंभित करने वाला है क्योकि इस मामले में पुलिस के हाथ एक भी सुराग नहीं था। और जो था वो एक हेडलाइट का टुकड़ा भर था। परन्तु देहरादून पुलिस द्वारा नयी तकनीकों की सहायता से और दिन रात की गयी मेहनत के कारण ही अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच पाया है।
देहरादून पुलिस के सोशल मिडिया पोस्ट के अनुसार मामला 31 मई का है। थाना सेलाकुई में शिकायत दर्ज करवाई गयी कि किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस पर थाना सेलाकुई पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध I.P.C की धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया और मामले की जांच उप निरीक्षक पंकज कुमार के सुपुर्द की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए देहरादून पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण के दौरान घटना स्थल से एक अज्ञात वाहन की हेडलाइट का पीछे का टुकड़ा टूटा हुआ मिला। छानबीन के दौरान यह सामने आये की ये हेड लाइट का टुकड़ा बोलेरो कैंपर वाहन का हो सकता है। इसलिए पुलिस ने अपनी जांच ऐसे वाहनों पर केंद्रित कर दी जो बुलेरो कैम्पर ही हो। इसके अलावा घटनास्थल से पाए गए वाहन के टुकड़े पर हल्का सफेद रंग का पेंट लगा हुआ था जिससे स्पष्ट हो गया कि यह उक्त घटना सफेद रंग के किसी छोटे बोलेरो कैंपर से घटित हुई है।
इस पर देहरादून पुलिस ने अपनी जाँच आगे बढ़ाते हुए देहरादून से चकराता रोड पर घटना के दिन और रात्रि के समय आने जाने वाले सफ़ेद रंग के समस्त बोलेरो की सीसीटीवी फुटेज को गौर से देखना प्रारम्भ किया। लेकिन रात में अंधेरा और धुंधली लाइट होने के कारण बोलेरो की नंबर की जानकारी नहीं हो पा रही थी।
देहरादून पुलिस ने इसके अलावा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में जितने भी वाहन ठीक करने वाले थे उनसे भी पूछताछ की गई। परन्तु फिर भी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग रहा था। इसके बाद पुलिस ने एक फिर नए सिरे से घटना के दिन जितने भी सफ़ेद रंग के बुलेरो वाहन देहरादून से सेलाकुईं आये और वापस गए थे। उनकी सीसीटीवी कैमरों में गहनता से दुबारा निरीक्षण किया उसके बाद घटना के वास्तविक समय का अनुमान लगाकर समस्त सफ़ेद छोटे बोलेरो वाहनों की सूची तैयार की और उनके चालकों के पता लगाकर पूछताछ की गई और उनका सत्यापन किया गया।
इसी बीच देहरादून पुलिस को एक संदिग्ध वाहन बोलेरो कैंपर का पता चला तथा उंसके बाद चालक के बारे में समस्त जानकारी जुटाई गयी और घटना के दिन की उसकी गतिविधियों के बारे में पता लगाया गया।
इस प्रकार देहरादून पुलिस की कर्मठता, लगन और कडी मेहनत से २२ दिनों की खोजबीन के बाद हिट एण्ड रन के इस मामले में मे अभियुक्त चालक को वाहन समेत गिरफ्तार कर सडक दुर्घटना के इस ब्लाइंड केस के राज का पर्दाफाश किया। अपराधी को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। हिट एंड रन के मामले में देहरादून पुलिस ने जिस तत्परता से घटना की सच्चाई का खुलासा किया है। उसकी समस्त स्थानीय जनता एवं मीडिया द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।