उत्तराखंड में दिसंबर महीने से बारिश और बर्फबारी का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन, अभी भी मौसम शुष्क बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर बताया है, कि 9 जनवरी से मौसम का मिजाज बदल सकता है। अगले हफ्ते प्रदेश भर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर बारिश की संभावना जताई है। वहीं हरिद्वार और यूएस नगर जिले में कोहरे के कारण सुबह-शाम के वक्त वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में 9 और 10 जनवरी को हल्की से माध्यम बारिश, जबकि उच्च शिखरों पर बर्फबारी की संभावना जताई है। इस बीच मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। साथ ही राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान भी जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जैसी स्थिति के बाद उत्तराखंड तक भी इसका प्रभाव पड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
Forecast/warning for Uttarakhand issued on 04.01.2024 pic.twitter.com/mPNOWhLoa1
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) January 4, 2024
गौरतलब है, कि प्रदेश के किसान लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे है, तो वहीं सेब के बागवानों को भी बर्फबारी की प्रतीक्षा है। दिसंबर का महीना सूखा ही बीतने के बाद जनवरी में भी अब तक बारिश नहीं हुई है जिससे फसलों पर भी असर पड़ रहा है। पर्वतीय इलाकों में सुबह पाले की सफेद चादर बिछ रही है और पहाड़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 22 एवं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा।