
(फोटो साभार : दैनिक जागरण)
उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 19 से 22 अगस्त तक गैरसैण स्थित भराड़ीसैण विधानसभा भवन में संपन्न होगा। सीएम धामी की मंजूरी के बाद विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव धनंजय चतुर्वेदी ने इस संबंध में आदेश जारी किए। इसी क्रम में विधानसभा प्रशासन ने मानसून सत्र का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है।
उत्तराखंड की पंचम विधानसभा के मानसून अधिवेशन/द्वितीय सत्र 2025 के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार द्वारा सत्र की तिथि व स्थान तय करने के बाद राज्यपाल की अनुमति से विधानसभा सचिवालय अधिसूचना जारी करेगा।
उत्तराखण्ड विधानसभा के मानसून सत्र का आयोजन आगामी 19 से 22 अगस्त 2025 तक विधानसभा भवन भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में होगा।#Gairsain #AssemblySession#Uttarakhand pic.twitter.com/O8h7w99E2L
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) July 11, 2025
गौरतलब है, कि पिछले विधानसभा सत्र में सदन के भीतर तत्कालीन संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा दिया गया पहाड़ बनाम मैदान का विवादास्पद बयान भी सामने आया था। जिसे लेकर पूरे प्रदेश में माहौल गरमा गया था। विवाद के तूल पकड़ने के बाद धामी सरकार को सख्त फैसला लेना पड़ा, जिसके बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।
विधायी एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उनके सभी विभाग मुख्यमंत्री धामी संभाल रहे है। वहीं, अब विधानसभा का मानसून सत्र होने जा रहा है, तो धामी सरकार को संसदीय कार्य मंत्री भी बनाना होगा। ऐसे में किसी विधायक को संसदीय कार्य मंत्री बनाकर मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है।
अगर ऐसा नहीं होता है, तो फिलहाल फौरी तौर पर मौजूदा मंत्रियों में से ही किसी एक को संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। इसके साथ ही संसदीय कार्य मंत्री की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा, कि धामी सरकार किसे संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपती है।