
भारत-नेपाल सीमा से ड्रग्स की बड़ी खेप के साथ महिला गिरफ्तार, (फोटो साभार: X@uttarakhandcops)
भारत-नेपाल सीमा पर चंपावत जिले में बनबसा थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने करोड़ों की मिथाइलीन डाइऑक्सी मेथैम्फेटामाइन (एमडीएमए) ड्रग की बड़ी खेप जब्त की है। बताया जा रहा है, कि इस ड्रग्स का इस्तेमाल मेट्रो सिटी की रेव पार्टियों में होता है। पकड़ी गई एमडीएमए ड्रग्स की कीमत लगभग 10 करोड़ 23 लाख आंकी गई है।
एसपी अजय गणपति ने बताया, कि शनिवार तड़के सीओ वंदना वर्मा के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवान और बनबसा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा की टीम ने शारदा नहर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने संदिग्ध एक महिला और पुरुष को रुकने के लिए कहा, लेकिन पुरुष मौके से भाग गया। हालांकि पुलिस ने ईशा निवासी पंपापुर बनबसा को पकड़ लिया।
पुलिस टीम ने महिला की तलाशी के दौरान लगभग 5.688 किग्रा ड्रग बरामद किया। महिला के पति समेत दो आरोपी पहले ही भाग गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। महिला ने पूछताछ में बताया, कि इस ड्रग्स को उसका पति राहुल कुमार निवासी पंपापूर बनबसा व उसका साथी कुणाल कोहली निवासी टनकपुर 23 जून 2025 को पिथौरागढ़ से लाए थे।
#UttarakhandPolice की अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी
₹10.23 करोड़ की MDMA ड्रग्स जब्त
👤 1 महिला तस्कर गिरफ़्तारमुख्यमंत्री @pushkardhami जी के "Drugs-Free Devbhoomi" मिशन की दिशा में चंपावत पुलिस, पिथौरागढ़ पुलिस व STF की संयुक्त कार्यवाही
5.688 किग्रा MDMA ड्रग्स बरामद pic.twitter.com/bptFdz22Y4
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 12, 2025
पुलिस की सक्रियता के डर से राहुल ने अपनी पत्नी ईशा को इस ड्रग्स को शारदा नदी में फेकने को कहा था। पुलिस के अनुसार, ईशा इस ड्रग्स को शारदा नदी में फेकने जा ही रही थी, तभी बीच रास्ते में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। चंपावत पुलिस ने ईशा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। वहीं पुलिस ईशा के पति राहुल और उसके दोस्त कुणाल की तलाश कर रही है।
एसपी अजय गणपति ने बताया, कि हाल ही में महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस ने पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। इसके बाद आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल के निर्देश पर चंपावत, पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचनाओं का आदान-प्रदान कर कार्रवाई की।
उन्होंने बताया, कि मुंबई पुलिस ने 10 ग्राम एमडीएमए ड्रग के साथ एक आरोपी को पकड़ा था। पूछताछ में उसने पहाड़ से ड्रग्स की सप्लाई की बात बताई। इसके बाद मुंबई पुलिस थल पहुंची थी। 26 जून को मुंबई और थल पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारकर प्रयोगशाला को नष्ट किया था लेकिन शातिर पुलिस के आने से पहले ही ड्रग लेकर भाग निकले थे।
आरोपी ईशा ने पुलिस की पूछताछ में बताया, कि बैग में एमडीएमए उसके पति राहुल कुमार और उनके सहयोगी कुनाल कोहली ने 27 जून को पिथौरागढ़ से लाकर उसे दी थी। ठाणे मुंबई में पंजीकृत मुकदमे में कुनाल वांछित है। राहुल और कुणाल के साथ ही पुलिस उन लोगों का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है, जिनसे ये दोनों एमडीएमए ड्रग्स लेकर आए थे।
बता दे, कि एमडीएमए एक सिंथेटिक ड्रग है जो मेथाम्फेटामाइन जैसे उत्तेजक पदार्थ के समान है। बड़े और मेट्रोपोलिटन शहरों में इसकी मांग लगातार बढ़ रही है। यह ड्रग पश्चिमी देशों में युवाओं के बीच लोकप्रिय है। भारत में क्लब कल्चर में इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है।