
उत्तराखंड परिवहन निगम ने देहरादून से मसूरी के लिए टेंपो ट्रैवलर सेवा शुरू
उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा देहरादून से मसूरी के लिए टेंपो ट्रैवलर सेवा शुरू की गई है। बीते सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैम्प कार्यालय से 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टैंपो ट्रेवलर) सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया जा रहा है, कि यूटीसी मिनी (टैंपो ट्रेवलर) सेवाओं का देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल जैसे प्रमुख पर्यटन मार्गों पर संचालन किया जाएगा।
इस अवसर पर सीएम धामी ने बताया, कि ट्रैफिक समस्या को ध्यान में रखते हुए यह एक नई और सार्थक पहल शुरू की गई है, जिससे न केवल यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा, बल्कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था भी सशक्त होगी। हमारी सरकार प्रदेश में यातायात और परिवहन तंत्र को आधुनिक व पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। जल्द ही परिवहन निगम के बेड़े में नई इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया जाएगा, जिसकी खरीद प्रक्रिया प्रगति पर है।”
ट्रैफिक समस्या को ध्यान में रखते हुए यह एक नई और सार्थक पहल शुरू की गई है, जिससे न केवल यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा, बल्कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था भी सशक्त होगी। हमारी सरकार प्रदेश में यातायात और परिवहन तंत्र को आधुनिक व पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।… pic.twitter.com/MU8w05Uyu4
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 7, 2025
गौरतलब है, कि मंगलवार को जब पहला टेंपो ट्रैवलर मसूरी पंहुचा, तो स्थानीय निवासियों के बीच भारी उत्साह देखने को मिला। दरअसल, उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा मुख्य पर्यटन स्थलों जैसे मसूरी-देहरादून, हल्द्वानी-नैनीताल समेत अन्य स्थानों के लिए टेंपो ट्रैवलर (यूटीसी मिनी) सेवा की शुरुआत की गई है। यह सेवा विशेष रूप से देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर यातायात सुविधा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
जानकारी के अनुसार, मसूरी से देहरादून तक टेंपो ट्रैवलर का किराया ₹126 प्रति सवारी रखा गया है। यूटीसी मिनी (टेंपो ट्रैवलर) में एक बार में 17 सवारियां यात्रा कर सकती है। यह सेवा शुरू होने से मसूरी और देहरादून आने जाने वाले सवारियों को बेहद सुविधा होगी। इसके साथ ही परिवहन निगम की कमाई में भी इजाफा होगा।
वहीं कुछ लोगों ने टेंपो ट्रैवलर पर लगाए गए चारधाम और अन्य धार्मिक स्थलों के चित्रों पर आपत्ति दर्ज की। स्थानीय लोगों का कहना है, कि सरकार की यह योजना सराहनीय है, लेकिन धार्मिक स्थलों की तस्वीरों को टेंपो ट्रैवलर के बाहरी हिस्सों पर लगाना अनुचित है। इन गाड़ियों में सफर करने वाले यात्री अक्सर इन्हीं जगहों पर उल्टी करते हैं या पान-गुटखा थूकते हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती है।