उत्तराखंड राजभवन अब लोक भवन के नाम से जाना जाएगा, (फोटो साभार: X@ETVBharatUK)
उत्तराखंड राजभवन का नाम बदलकर अब लोक भवन कर दिया गया है। जिसके तहत देहरादून और नैनीताल में मौजूद राजभवन को अब लोकभवन के नाम से जाना जाएगा। राजभवन सचिवालय द्वारा इसका आदेश जारी कर दिया गया है। राज्यपाल सचिव रविनाथ रमन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उत्तराखण्ड के राज भवन अब लोक भवन के नाम से जाने जाएंगे। pic.twitter.com/OvF1Y7KBcB
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) December 1, 2025
जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय भारत सरकार के पत्र संख्या के तहत 25 नवंबर 2025 और उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनानिवृत्त) गुरमीत सिंह की स्वीकृति के बाद देहरादून और नैनीताल स्थित राजभवन का नाम आधिकारिक रूप से लोक भवन कर दिया गया है। राजभवन उत्तराखंड को अब से लोकभवन उत्तराखंड कहा जाएगा।

