
काशीपुर उपद्रव मामले में मास्टरमाइंड नदीम अख्तर समेत 7 आरोपित गिरफ्तार, (फोटो साभार: @UdhamSNagarPol)
काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां में बिना अनुमति के जुलूस निकालने के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने और सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने भीड़ का नेतृत्व कर रहे मुख्य आरोपित नदीम अख्तर समेत 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, रविवार 21 सितंबर की देर रात काशीपुर थाना क्षेत्र के बांसफोड़ान चौकी क्षेत्र स्थित अल्लीखां चौक पर नदीम अख्तर ने 400–500 की भीड़ के साथ मिलकर बिना अनुमति के जुलूस निकाला। इस दौरान भीड़ ने आई लव मोहम्मद स्लोगन लिखे बैनर और पोस्टरों के साथ जुलूस निकालते समय अचानक अराजकता फैलानी शुरू कर दी।
नदीम अख्तर की अगुवाई में अराजक भीड़ वाल्मीकि बस्ती की तरफ से शहर की ओर बढ़ने लगी। बिना अनुमति जुलूस निकालने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, तो उन्होंने जुलूस में आए लोगों से बिना अनुमति के जुलूस न निकालने का आग्रह किया, लेकिन भीड़ ने पुलिस की शांति अपील को ठुकराते हुए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया।
इस दौरान जुलूस में शामिल उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया और सरकारी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद काशीपुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल जोशी की तहरीर पर जुलूस के लीडर नदीम अख्तर समेत 400 से 500 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की सूचना पर एसएसपी स्वयं मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद से ही काशीपुर पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर दंगाइयों को चिह्नित करने में जुटी हुई थी। इसी क्रम में पुलिस टीम ने घटना के मास्टरमाइंड नदीम अख्तर समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 10 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
🚨 मा. मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी के भयमुक्त एवं अपराधमुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत — एसएसपी मणिकांत मिश्रा की त्वरित कार्यवाही, काशीपुर उपद्रव का मास्टरमाइंड सहित 07 उपद्रवी गिरफ्तार 🚓 pic.twitter.com/FQYtbPANYf
— Udham Singh Nagar Police Uttarakhand (@UdhamSNagarPol) September 22, 2025
इसके अलावा सोमवार को काशीपुर में राजस्व विभाग, नगर निगम काशीपुर, विद्युत विभाग काशीपुर, प्रदुषण विभाग और पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा मोहल्ला अल्ली खां में सयुंक्त कार्रवाई की गई। टीम ने अवैध रूप से संचालित बिजली के कुल 17 घरों के कनेक्शन काटे। इसमें 11 आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
वहीं नगर निगम द्वारा नाली पर अवैध रूप अस्थायी अतिक्रमण करने वाले 35 से 40 घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। ट्रेड लाइसेंस ना पाए जाने पर कुल 16 हजार का चालान कर अर्थ दंड वसूला गया। एक बेकरी द्वारा प्रदूषण के मानक पूर्ण ना किए जाने पर प्रदूषण विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। जिला विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध रूप से निर्मित 12 सारांचनाओं का नियमानुसार चालान किया गया।
क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन द्वारा चुंगी तिराहा बांसफोडान से किला तिराहा तक अल्ली खां और कर्बला विजयनगर में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बीएनएस की धारा 163 (पूर्व में धारा 144) तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।
धारा 163 के तहत कोई भी शख्स अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलेगा और सार्वजनिक स्थान पर चार से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होंगे। इसके अलावा किसी भी तरह के जुलूस पर बिना अनुमति के पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। वहीं किसी भी तरह का विस्फोटक पदार्थ और शस्त्र लेकर कोई भी व्यक्ति नहीं चलेगा।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा, कि कानून व्यवस्था को किसी भी स्थिति में बाधित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, कि पुलिस पर हमला करने वाले और सार्वजनिक शांति बिगाड़ने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, कि वे शांति बनाए रखें, अफवाहों से दूर रहें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करे।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपितों के नाम :
- नदीम अख्तर पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी राजा कॉलोनी निकट मंडी थाना कुंडा उम्र 47 और 2 अन्य
- मौ. अशद पुत्र शहादत हुसैन, निवासी मझरा गली नं. 5, थाना काशीपुर, उम्र 18 वर्ष
- कामरान पुत्र मौ. उवैध, निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा, थाना काशीपुर, उम्र 19 वर्ष
- मोईन रजा पुत्र निजामुद्दीन, निवासी मौ. मझरा वार्ड नं. 26, थाना काशीपुर, उम्र 26 वर्ष
- दानिश अली पुत्र मौ. नबी, निवासी बाँसफोड़ान, थाना काशीपुर, उम्र 28 वर्ष