
पिथौरागढ़ में पहाड़ी दरकने से NHPC पावर हाउस की टनल का मुहाना बंद, (फोटो साभार: @Devbhoomidialo)
पिथौरागढ़ में रविवार (31 अगस्त 2025) को बड़ा हादसा हो गया। धारचूला के ऐलागाड़ स्थित एनएचपीसी पावर हाउस की भूमिगत टनल का मुहाना अचानक गिरे मलबे और भारी पत्थरों से बंद हो गया। टनल का मुहाना बंद होने से सुरंग के भीतर काम कर रहे 19 कार्मिक फंस गए। इनमें से आठ कार्मिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि 11 कार्मिक अभी टनल में फंसे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, टनल के अंदर कार्मिकों के फंसे होने की सूचना मिलते ही युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किए गए। जिला प्रशासन, बीआरओ, एनएचपीसी, एनडीआरएफ और सीआईएसएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया। बताया जा रहा है, कि सुरंग में आपातकालीन किचन और भोजन की व्यवस्था पहले से उपलब्ध होने के कारण स्थिति नियंत्रण में है।
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया, कि सुरंग के मुहाने से मलबा हटाया जा चुका है। इमरजेंसी शाफ्ट एरिया को भी लगातार साफ किया जा रहा है। उन्होंने बताया, कि अब तक आठ कार्मिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। 11 कार्मिक भी सुरक्षित हैं और प्रशासन का उनसे संपर्क में बना हुआ है।
पिथौरागढ़ जनपद में एनएचपीसी पॉवर हाउस की टनल पर हुए भूस्खलन के बाद किए गए राहत और बचाव कार्य की जिलाधिकारी श्री विनोद गोस्वामी ने दी जानकारी।#Pithoragarh #NHPCPithoragarh#Uttarakhand pic.twitter.com/0q6PmNp0da
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) August 31, 2025
वहीं उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने स्पष्ट किया है, कि धौलीगंगा पावर स्टेशन को कोई बड़ी क्षति नहीं पहुंची है। उन्होंने बताया, कि टनल के मुख्य द्वार पर बार-बार आ रहे मलबे को सड़क सुरक्षा संगठन के माध्यम से लगातार हटाया जा रहा है। मौके पर पर्याप्त मशीनरी और सीआईएसएफ, एनडीआरफ तैनात हैं। सुरंग के अंदर किचन और खाने की व्यवस्था पहले से उपलब्ध है।