
CM धामी ने काशीपुर में ARTO भवन व ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार (23 अप्रैल 2025) को काशीपुर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अपने प्राण गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीएम धामी ने इसके उपरांत सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय, काशीपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के साथ ही काशीपुर, ऋषिकेश और हरिद्वार के लिए ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का लोकार्पण और काशीपुर के वार्डों हेतु वाटर कूलर और निःशुल्क एंबुलेंस सेवा का फ्लैग ऑफ भी किया।
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami inaugurates the Assistant Divisional Transport Office, Kashipur/newly constructed Automated Driving Test Track in Kashipur, Udham Singh Nagar. pic.twitter.com/eOhiq6jPJC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 23, 2025
सीएम धामी ने काशीपुर में सबसे पहले कुंडेश्वरी के पास एस्कॉर्ट फार्म में 4 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय का उद्घाटन किया। बता दें, कि बीते मंगलवार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के मद्देनजर कार्यक्रम को अत्यंत सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस दौरान मृत लोगों की आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।
#WATCH | On reaching the program organised in Kashipur, Uttarakhand, Chief Minister Pushkar Singh Dhami observed 2-minute silence to pay tribute to the people who lost their lives in the terrorist attack in Pahalgam, Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/0rqY4E5rcb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 23, 2025
कार्यक्रम में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “जिस तरह से आतंकियों ने लोगों को गोली मारी, उससे पूरा देश शोक और दुख में है। जिस तरह से एक-एक नाम पूछ कर गोली मारी गई, उससे उनके जिहादी इरादे सामने आ रहे है। उन्होंने कहा, कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ऐसे राक्षसों, आतंकियों और अलगाववादियों का अंत करेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आज जिन योजनाओं का लोकार्पण किया गया है, उसके लिए समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस भवन के लोकार्पण से परिवहन विभाग से जुड़े कामों में तेजी आएगी। आमजन को पारदर्शी और तकनीकी रूप से सक्षम सेवाएं मिलेंगी। एक दिन में 30 लोगों के लाइसेंस बन सकेंगे।”
सीएम धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में जहां रोड कनेक्टिविटी को सुदृढ़ किया जा रहा है। वहीं 2030 तक मृत्यु दर को आधा करने पर काम किया जा रहा है।”
"आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में जहां रोड कनेक्टिविटी को सुदृढ़ किया जा रहा है। वहीं 2030 तक मृत्यु दर को आधा करने पर काम किया जा रहा है।": माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/6dpTYfiBhZ
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) April 23, 2025
उन्होंने कहा, कि प्रदेश में भी सड़क कनेक्टिविटी के क्षेत्र में कई कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस सुविधा को पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत बनाने के लिए ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की स्थापना की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रदेश में 11 स्थानों पर इन ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की स्थापना की जा रही है। वाहनों की फिटनेस कार्यों में तेजी लाने के लिए सात स्थानों पर सेंटर बनाए गए हैं।”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आज सोशल मीडिया से प्रभावित होकर तेज गाड़ी चलाने का कल्चर बढ़ रहा है। जिससे चालक और सड़क पर चलने वाले दोनों की जान को खतरा बना रहता है। माता-पिता को बच्चे को सेफ ड्राइविंग के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे सुधार देखने को मिलेगा।” उन्होंने कहा, कि “पिछले साल 1090 लोगों ने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी, जिसमें ज्यादातर घटनाएं लापरवाही और तेज गति के कारण हुई हैं।”
"आज सोशल मीडिया से प्रभावित होकर तेज गाड़ी चलाने का कल्चर बढ़ रहा है। जिससे चालक और सड़क पर चलने वाले दोनों की जान को खतरा बना रहता है। माता-पिता को बच्चे को सेफ ड्राइविंग के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे सुधार देखने को मिलेगा।": माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/mrqinfOgAF
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) April 23, 2025
उल्लेखनीय है, कि काशीपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की “घोषणा से क्रियान्वयन तक” की नीति एक बार फिर सिद्ध हुई। दरअसल, सीएम धामी ने जैतपुर-धनौरी मार्ग के निर्माण हेतु ₹10.13 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा के सिर्फ 2 घंटे के भीतर ही शासनादेश भी जारी कर दिया, जो मुख्यमंत्री धामी के दृढ़ संकल्प और विकास कार्यों की अभूतपूर्व गति का प्रमाण है।