
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, (फाइल चित्र)
मुख्यमंत्री धामी ने बीते सोमवार रात देहरादून शहर का माहौल बिगाड़ने की घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है। सीएम धामी ने उपद्रव की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे अशांति और उपद्रव पैदा करने की सोची समझी साजिश करार दिया। मुख्यमंत्री ने उपद्रव और हिंसक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ दंगा विरोधी कानून के तहत सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
सीएम धामी ने कहा, “यह केवल त्योहारों और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच में अशांति और उपद्रव पैदा करने की सोची समझी साजिश है। इसके पीछे वह ताकतें हैं, जो आज मजबूत होते भारत को नहीं देख पा रही हैं, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का समर्थन नहीं करती हैं और तुष्टिकरण की राजनीति पर आश्रित है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “आज विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ते हुए जो पचा नहीं पा रही हैं, देख नहीं पा रही हैं, ऐसी ताकतें लगातार अशांति और दंगा करवाने का लगातार प्रयास कर रही हैं, समाज में जहर घोलने का काम कर रही है।”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। प्रदेश में किसी भी प्रकार की धार्मिक कट्टरता और अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
देहरादून के पटेल नगर में अराजकता फैलाकर प्रदेश का माहौल ख़राब करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त… pic.twitter.com/16lAplXpbT
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 30, 2025
उन्होंने कहा, “अगर आप किसी का सम्मान करते हैं, तो उसका सम्मान तभी है जब वो आपके आचरण के रूप में दिखे। उत्तराखंड गंगा, यमुना, चारधाम, आदि कैलाश समेत अनेक श्रद्धा और आस्था के धर्म स्थानों का प्रदेश है।”
सीएम धामी ने कहा, कि उत्तराखंड में इस प्रकार की अराजकता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे अराजक तत्वों के लिए सरकार ने सख्त दंगा विरोधी कानून बनाया है। सरकार, सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले दंगाईयों से ही नुकसान की भरपाई कराएगी।
बता दें, कि काशीपुर की तरह देहरादून में भी अराजक ततवो ने शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया। बीते सोमवार शाम करीब आठ बजे एक समूह सोशल मीडिया पर हुए पोस्ट के खिलाफ शिकायत लेकर पटेलनगर कोतवाली पहुंचा था। इस दौरान भीड़ ने अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते हुए बाजार चौकी की घेराबंदी कर दी।
इस दौरान देखते ही देखते मौके पर 600 से ज्यादा लोग जमा हो गए। लालपुल से लेकर निरंजनपुर सब्जी मंडी के चौराहे के आसपास के रास्तों पर लंबा जाम लग गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से खदेड़ा। इसके अलावा शहर में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक कमेंट किए जाने के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोमवार रात बाजार चौकी पर हंगामा खड़ा कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और टिप्पणी करने वाले गुलशन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर चौकी ले आई।
इसके कुछ देर बाद मुस्लिम समुदाय के लोग चौकी के बाहर एकत्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन भीड़ पीछे नहीं हटी और सड़क जाम कर दी। साथ ही आक्रामक होकर मजहबी नारे लगाने लगी । माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति संभालने की कोशिश की।
गौरतलब है, कि इस हंगामे और नारेबाजी के दौरान एक बेहद हैरान करने वाली घटना भी सामने आई। दरअसल जब पुलिसकर्मी भीड़ को खदेड़ रहे थे, उसी दौरान भीड़ से एक नाबालिग एक घर में घुस गया और मजहबी नारा लगाकर वहां एक शख्स पर हमले की कोशिश की। नाबालिग के हाथ में कुछ धारदार चीज थी।
मुस्लिम भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे दो पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपित मौके से भाग निकला। इस दौरान एक पुलिस कर्मी की हथेली पर भी चोट आई। पुलिस के अनुसार, भीड़ में इतने उपद्रवी लोग शामिल थे कि एक बार को अपने सरकारी हथियार बचाने मुश्किल हो गए।
मुस्लिमों की यह भीड़ करीब आठ से 9:30 बजे तक सड़क घेरे रही। उसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। भीड़ में आसपास के मुस्लिम बहुल इलाकों से भी बड़ी संख्या में युवा और नाबालिग जमा होने लगे थे। भीड़ को खदेड़ने के बाद इलाके में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रखा गया है। आसपास के थानों से भी पुलिस बुला ली गई।
आई लव मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पटेलनगर पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज करके 19 साल के युवक गुलशन को गिरफ्तार कर लिया है। 11वीं कक्षा का छात्र गुलशन उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई का रहने वाला है। वहीं शहर की शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने पटेल नगर क्षेत्र में देर रात तक कांबिंग की।
पुलिस की अलग-अलग टीम में रात भर मेहूंवाला, ब्रह्मपुरी लक्खी बाग मुस्लिम कॉलोनी, शहर कोतवाली क्षेत्र में घूमती रही और जहां भी भीड़ नजर आई, वहां से लोगों को खदेड़ा। बताया जा रहा है, कि पुलिस के समझाने पर भीड़ लौट गई थी, लेकिन बाद में वो फिर लौट आई और हंगामा करने लगी। माना जा रहा है, कि पर्दे के पीछे से कोई ताकत उन्हें भड़का रही थी।