
CM धामी ने हरिद्वार में नदी उत्सव का किया शुभारंभ, (फोटो साभार: X@pushkardhami)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार (4 जुलाई 2025) को प्रदेश की नदियों के संरक्षण, पुनर्जीवन और स्वच्छता को जनभागीदारी से जोड़ने के उद्देश्य से हरिद्वार की हर की पैड़ी से नदी उत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने माँ गंगा का पूजन-अर्चन कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं राज्य की सतत उन्नति के लिए प्रार्थना की।
सीएम धामी ने कहा, कि नदियां केवल जलधाराएं नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यावरणीय धरोहर हैं। ‘नदी उत्सव’ के माध्यम से हम नदियों के संरक्षण को एक जनांदोलन का रूप देंगे, जिसमें समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami inaugurated the 'River Festival' in Haridwar and offered prayers on the occasion. Under this campaign, various rivers of the state will be cleaned. pic.twitter.com/2qxgRhRwao
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 4, 2025
मुख्यमंत्री धामी ने बताया, कि प्रदेश की प्रमुख नदियों के नाम पर स्थानीय स्तर पर भी यह उत्सव आयोजित किया जाएगा, जिनमें स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनजागरूकता रैलियां, पौधारोपण, नदी संवाद जैसे अनेक कार्यक्रम होंगे। हरिद्वार की हर की पैड़ी से नदी उत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने ऋषिकुल मैदान में आयोजित ‘विकास संकल्प पर्व’ में जनसभा को संबोधित किया।
हरिद्वार में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा, “आज ही के दिन मुझे उत्तराखंड की सेवा करने का दायित्व दिया गया था। हम प्रदेश के समग्र विकास और जन आकांक्षाओं को पूरा करने के विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। मैं देवभूमि की समस्त जनता का आभार व्यक्त करता हूं कि आपके जताए भरोसे के कारण ही मैं प्रदेश की सेवा कर पा रहा हूं।”
धामी सरकार के 4 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने कहा, कि मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी दी। तब उत्तराखंड विषम परिस्थिति से गुजर रहा था। उस समय महिला समूह द्वारा बनाए गए उत्पाद बाजार में टिक नहीं पाए। हमने एक हजार करोड़ कर पैकेज की व्यवस्था कर उसे गति देने के काम किया।
सीएम धामी ने कहा, “हमारी सरकार ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से प्रेरणा लेकर हर क्षेत्र और हर वर्ग के लिए नई योजनाएं बनाई हैं और उन्हें धरातल पर उतारा है। आज प्रदेश में शहरों से लेकर सुदूर गांव तक मूलभूत आवश्यकताओं का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है।”
"हमारी सरकार ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से प्रेरणा लेकर हर क्षेत्र और हर वर्ग के लिए नई योजनाएं बनाई हैं और उन्हें धरातल पर उतारा है। आज प्रदेश में शहरों से लेकर सुदूर गांव तक मूलभूत आवश्यकताओं का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है।": माननीय मुख्यमंत्री श्री… pic.twitter.com/tnQMeh03du
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) July 4, 2025
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि हमारी सरकार किसानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मधु, दुग्ध, बागवानी के क्षेत्र में कार्य कर रही है। प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन से राज्य में नकलविहीन कानून और यूसीसी लागू किया. जिससे युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरी मिली।
सीएम धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि हमने बेरोजगारी दर में 4.4 की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ दिया है। नारी सशक्तिकरण की दिशा में भी हम तेजी से कार्य कर रहे हैं। मातृशक्ति के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की गई है। इन योजनाओं के माध्यम से मातृशक्ति आत्मनिर्भर बन रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि हरिद्वार के लिए कांवड़ यात्रा और कुंभ का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है। अधिकारियों को इन दोनों आयोजनों को दिव्य एवं भव्य रूप में संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, कि कांवड़ के दौरान आने वाले शिवभक्तों को खाने में शुद्ध भोजन मिले। जिस प्रकार से मां गंगा पतित पावनी है उसी तरह से उनका प्रयास है, कि यहां आने वाले कांवड़ियों को शुद्ध भोजन मिले।