
सीएम धामी ने स्यानाचट्टी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया, (फोटो साभार: X@pushkardhami)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार (27 अगस्त 2025) को उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम धामी ने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं सुनकर हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रभावितों के साथ खड़ी है।
सीएम धामी ने स्यानाचट्टी में बनी अस्थाई झील का निरीक्षण किया और नदी मार्ग में जमा हुई गाद को हटाने और झील के मुहाने को चौड़ा करके त्वरित जल निकासी बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को जल भराव और मलबा आने से स्थानीय लोगों के हुए नुकसान का तत्काल आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा आवाजाही बाधित होने के कारण आलू की फसल की उचित मूल्य पर खरीद की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कुपड़ा कुंशाला पुल का स्थलीय निरीक्षण कर जल्द से जल्द कार्यदायी संस्था नामित कर निर्माण कार्य शुरू करने और आवाजाही बहाल होने तक वैकल्पिक पैदल मार्ग को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जगह-जगह भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हुए मार्गों को बहाल किया जाए और यमुनोत्री मार्ग को सुचारू कर यात्रा के लिए जल्द खोला जाए।
LIVE: ग्राम स्यानाचट्टी, उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
https://t.co/Q3TZ7T7uwm— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 27, 2025
सीएम धामी ने कहा, कि प्रदेश में इन दिनों बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, कि हमारा संघर्षों से नाता रहा है। हम सभी को मिलकर इन आपदाओं से लड़ना है। संकट की इस घड़ी में सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ है तथा प्रभावित लोगों को हुए नुकसान का आंकलन कर जल्द से जल्द हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि प्रदेश में जितने स्थानों पर आपदा आई है, वे स्वयं ग्राउंड जीरो पर पहुंचे है। उन्होंने कहा, कि आपदाओं से निपटने की युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे है। जिसके लिए समय-समय पर अधिरकारियों को दिशा निर्देश जारी किये जा रहे हैं। आपदाओं से नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आपदा प्रभावितों की भी मदद की जा रही है।
सीएम धामी ने बताया, कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जिलाधिकारियों को क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख रुपए की सहायता राशि तत्काल प्रभावितों को जारी करने के निर्देश पहले ही दिये जा चुके है। मृतकों के परिजनों को भी 5 लाख रुपए की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें, कि उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है। धराली- हर्षिल आपदा के बाद प्रशासन द्वारा चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी से एमआई-17 और मातली हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राशन और आवश्यक राहत सामग्री भेजी जा रही है। वहीं उत्तरकाशी जिला प्रशासन लगातार हालातों पर नजर बनाये हुए है।