CM धामी ने तराई के संस्थापक राम सुमेर शुक्ल स्मृति कार्यक्रम में शिरकत की, (फोटो साभार : X@DIPR_UK)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार (4 दिसंबर 2025) को रुद्रपुर पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा संगठन के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद सीएम धामी ने पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज में आयोजित तराई के संस्थापक सुमेर शुक्ल की 47वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में सीएम धामी ने तराई के संस्थापक राम सुमेर शुक्ल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और पं. रामसुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलापट का अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं करने के साथ ही अधिकारियों को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामसुमेर शुक्ल जी की 47वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित स्मृति समारोह में उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्य जनों को सम्मानित किया। pic.twitter.com/SMIl7qRCfu
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 4, 2025
कार्यक्रम में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हमारे लोकतंत्र सेनानियों के परिजनों का हर कीमत पर सम्मान होना चाहिए। यह हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, कि हर क्षेत्र में सरकार काम कर रही है। खेल के क्षेत्र में जनपद में कई स्थानों पर स्ट्रक्चर बन कर तैयार हो रहे है। जिनमें राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो सकता है।
सीएम धामी ने कहा, कि हमारी सरकार के द्वारा प्रदेश के शहरों से लेकर गांव तक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। जनपद ऊधम सिंह नगर और रुद्रपुर के विकास के लिए भी विभिन्न योजनाओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा, रुद्रपुर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को और अच्छी सुविधाएं मिल सके, इसके लिए मेडिकल कॉलेज का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, कि पं.रामसुमेर जी की स्मृति में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा हो जाना चाहिए। इसके अलावा सड़कों में बेहतर काम हो रहा है। साथ ही किच्छा में एम्स के सेटेलाइट केंद्र का निर्माण प्रगति पर है, जल्द ही लोगों को वहां पर भी स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएंगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभारी हूं, कि उनका प्रदेश के प्रति विशेष लगाव है। प्रधानमंत्री जी से आग्रह के तीन दिन के भीतर ही ऊधम सिंह नगर जनपद में एम्स स्वीकृत हो गया। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास और समृद्धि के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आज हम जो फैसले ले रहे हैं, वे पूरे देश के लिए मिसाल बन रहे हैं।”
"आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास और समृद्धि के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आज हम जो फैसले ले रहे हैं, वे पूरे देश के लिए मिसाल बन रहे हैं।" : माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी pic.twitter.com/HYhISeTpr7
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) December 4, 2025
अपने संबोधन के दौरान सीएम धामी ने SIR का जिक्र करते हुए कहा, कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। देश के किसी भी राज्य में चुनाव हुए हैं, लोगों ने डबल इंजन की सरकार को चुना है। उन्होंने कहा, कि देश की जनता झूठे नारों से प्रभावित नहीं होती, बल्कि काम करने वालों से प्रभावित होती है।

