
Dehradun : मुख्यमंत्री धामी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में पुनर्निर्मित आइस स्केटिंग रिंग का उद्घाटन किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (5 मई 2025) को राजधानी देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में देश के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर के आइस स्केटिंग रिंक के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने इसे उत्तराखंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा, कि यह रिंक न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami inaugurated the renovated ice rink at Maharana Pratap Sports College, Raipur, Dehradun. pic.twitter.com/9OEq2pa4tc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 5, 2025
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में आइस स्केटिंग रिंक के जीर्णोद्धार कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, “उत्तराखण्ड को खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है।”
उन्होंने कहा, कि यह रिंक पिछले 12 वर्षों से बंद पड़ा था, लेकिन अब इसका नवीनीकरण अत्याधुनिक तकनीकों व सुविधाओं के साथ किया गया है, जिससे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आइस स्केटिंग प्रतियोगिताओं के आयोजन की संभावनाएं और भी प्रबल होंगी।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में आइस स्केटिंग रिंक के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण कर उत्तराखण्ड को खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया। यह रिंक पिछले 12 वर्षों से बंद पड़ा था, लेकिन अब इसका नवीनीकरण अत्याधुनिक… pic.twitter.com/KZGqOD5rIL
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 5, 2025
सीएम धामी ने कहा, “हमारी सरकार का प्रयास राज्य में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाना है जिससे उत्तराखण्ड को खेल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस रिंक में खेल कौशल के विकास के साथ युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे और राज्य की खेल प्रतिभाओं को मंच मिलेगा।”
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि इस रिंक की बिजली आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 1 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है, जिससे न सिर्फ ऊर्जा की बचत होगी बल्कि इस आधुनिक रिंक को संचालित करने के लिए बिजली की खरीद भी नहीं करनी पड़ेगी।
गौरतलब है, कि उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल समापन के बाद अब धामी सरकार राज्य में उपलब्ध सभी खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के उपयोग पर विशेष जोर दे रही है। इसी क्रम में देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में पिछले 12 सालों से बंद पड़े देश के एकमात्र आइस स्केटिंग रिंक की मरम्मत का काम पूरे जोरों शोरों से चल रहा है।
इसके कार्य के लिए अमेरिका के तीन इंजीनियर बर्फ जमाने वाले कंप्रेसर को दुरुस्त कर रहे हैं। आइस स्केटिंग रिंक की मशीनों को दुरुस्त करने वाले ये इंजीनियर आइस रिंक की मशीनरी के विशेषज्ञ हैं। वर्तमान समय में आइस स्केटिंग रिंक का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। खेल विभाग के विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने बताया, कि जल्द ही यहां टूर्नामेंट भी आयोजित कराये जा सकते है।