बेरीनाग में गहरी खाई में गिरी का
पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र में सड़क हादसे की खबर है। चाकबोरा मोटर मार्ग पर अनियंत्रित कार के गहरी खाई में गिरने से देवरानी-जेठानी की मौत हो गई। जबकि, कार चालक गंंभीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक, यह सड़क हादसा बेरीनाग तहसील से 25 किलोमीटर दूर चाकबोरा मोटर मार्ग पर दोपहर करीब 3 बजे के आसपास हुआ।
बुधवार, 14 जनवरी को ऑल्टो कार संख्या UK TA 5128 अचानक अनियंत्रित हो कर करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। कार में एक पुरुष समेत दो महिलाए सवार थी। सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय गोकुल कुमार आगरी पुत्र मदन राम निवासी बोराआगर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही बेरीनाग कोतवाल नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम और 112 हाई-वे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। बचाव टीम ने गहरी खाई में उतरकर गंभीर रूप से घायल कार चालक को सड़क तक लाये। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
हादसे में कार सवार 44 वर्षीय हीरा देवी पत्नी स्वर्गीय नरेंद्र सिंह निवासी ग्वाल राममंदिर और 45 वर्षीय उमा देवी पत्नी स्वर्गीय पूरन सिंह निवासी ग्वाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। दोनों आपस में देवरानी-जेठानी थी। वाहन चालक गोकुल कुमार ने बताया, कि अचानक कार के आगे कोई जानवर आ गया था। उसको बचाने के चक्कर में कार खाई में गिर गई।
वाहन चालक महिलाओं को राईआगर कस्बे से अपने कार में दोपहर 2 बजे बैठाकर ले गया था। बचाव अभियान में हाईवे पेट्रोलिंग प्रभारी गिरीश चंद, नीरज बिष्ट, नीरज चंद और पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार गंगवार, नरेंद्र मेहता समेत अन्य शामिल रहे। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
