
CM धामी 'भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड' को लेकर आयोजित सम्मान समारोह में हुए शामिल (फोटो साभार: X@pushkardhami)
देहरादून में ‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड’ के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए जा रहे प्रयासों को लेकर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीएम धामी ने समारोह में उपस्थित लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड निर्माण की शपथ भी दिलाई।
भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के समर्थन में आयोजित ‘भव्य सम्मान समारोह’ में मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि यह सम्मान प्रदेश की सवा करोड़ देवतुल्य जनता का है, जिनकी सहभागिता से आज हम भ्रष्टाचार के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं। भ्रष्टाचार के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई व्यक्तिगत विजय नहीं, बल्कि यह जनता के विश्वास, ईमानदारी की ताकत और युवाओं की उम्मीदों की जीत है।
व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। इसी क्रम में भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड हेल्पलाइन 1064 की शुरुआत की गई है। यह केवल एक नंबर नहीं, बल्कि जन सहयोग और जन शक्ति से भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करने का माध्यम है।… pic.twitter.com/IASZUruiko
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 13, 2025
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, “व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। इसी क्रम में भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड हेल्पलाइन 1064 की शुरुआत की गई है। यह केवल एक नंबर नहीं, बल्कि जन सहयोग और जन शक्ति से भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करने का माध्यम है।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया, कि 1064 प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का नंबर है। इस नंबर पर आप शिकायत करते हैं तो आपके नाम को गुप्त रख कार्रवाई शुरू की जाएगी। यह जनता का सिस्टम पर विश्वास बनाए रखने का प्रयास है।
सीएम धामी ने कहा, कि यह ईमानदारी की ताकत की जीत है, और आने वाली पीढ़ियों के सपनों व उम्मीदों की भी जीत है। भ्रष्टाचार एक ऐसा अभिशाप है, जिसने इस पवित्र धरती की प्रगति को कई दशकों तक बाधित किया और वर्षों तक जनता के अधिकारों को लूटा है। उन्होंने कहा, हमने प्रधानमंत्री जी के नारे न खाऊंगा न खाने दूंगा को आदर्श मानकर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “पहले हमारी बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। जिसके खिलाफ हमने कार्रवाई की है। हमने थूक जिहाद के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है।”
"पहले हमारी बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। जिसके खिलाफ हमने कार्रवाई की है। हमने थूक जिहाद के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है।": माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/4mbrf7nKO8
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) July 13, 2025
सीएम धामी ने कहा, कि राज्य में छद्म वेशधारियों की मूल पहचान उजागर करने के लिए ऑपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है। इसके तहत अब तक 100 से अधिक कालनेमि पकड़े जा चुके हैं। अब कोई भी छद्म वेशधारी सनातन को चोट नहीं पहुंचा पाएगा और लोगों को ठग नहीं पाएगा।