
दून पुलिस ने ढोंगी बाबाओं पर कसा शिकंजा, (फोटो साभार: @uttarakhandcops)
उत्तराखंड में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत फर्जी बाबाओं के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। हरिद्वार-देहरादून में कई संदिग्ध पकड़े गए हैं, जिनमें बाहरी राज्यों के 20 ढोंगी बाबाओं समेत 29 को गिरफ्तार किया है। साथ ही पिछले 4 दिनों में 111 ढोंगी बाबाओं को दून पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
उत्तराखंड पुलिस की एक्स पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) के अनुसार, “ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार साधुवेश में घूमते एवं निवास कर रहे व्यक्तियों से पूछताछ कर कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को उत्तराखंड के सभी जनपदों में सत्यापन अभियान भी चलाया गया एवं चालानी कार्यवाही की गई।”
‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा लगातार साधुवेश में घूमते एवं निवास कर रहे व्यक्तियों से पूछताछ कर कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को उत्तराखण्ड के सभी जनपदों में सत्यापन अभियान भी चलाया गया एवं चालानी कार्यवाही की गई। #Operation_Kalnemi#UttarakhandPolice pic.twitter.com/w1OEvVPEGg
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 15, 2025
बता दें, कि “ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने साधु-संतों के भेष में घूम रहे 29 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ढोंगी बाबाओं में से 20 संदिग्ध अन्य राज्यों के निवासी है। इस दौरान पुलिस ने विकासनगर क्षेत्र में एक समुदाय विशेष के संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया, जो जादू- टोना, दैवीय प्रकोप का डर दिखाकर लोगों के साथ ठगी कर रहा था।
वहीं प्रेमनगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए दवाखाने में छापेमारी के दौरान रोशनाबाद हरिद्वार निवासी दंपति को गिरफ्तार किया है। दंपति द्वारा जड़ी-बूटी से लोगों की बीमारी का शर्तिया इलाज करने का दावा किया जा रहा था। हालांकि मौके पर दंपति इससे संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। पुलिस ने अतिक्रमण कर बनाए गए दवाखाने को बंद करा दिया है।
#ऑपरेशन_कालनेमि“#मा०_मुख्यमंत्री_उत्तराखंड का “ऑपरेशन कालनेमि”, बहरूपियों पर पड़ रहा भारी,#एसएसपी_देहरादून के नेतृत्व में बहरूपियों के विरुद्ध बढ रहा दून पुलिस की कार्यवाही का दायरा,
हर बीमारी का इलाज करने का दावा करने वाले दम्पत्ति का दून पुलिस ने किया शर्तिया इलाज pic.twitter.com/PqTlCBffRm
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) July 15, 2025
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया है, कि लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले ढोंगी बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है। जिसके तहत पिछले 4 दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 111 ढोंगी बाबाओं को दून पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
“ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत नैनीताल पुलिस ने अभियान चलाकर 54 ढोंगी बाबाओं को चिह्नित कर कार्रवाई की है, जबकि पांच बाबाओं को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई ऐसे बाबा पकड़े गए, जिनके पास किसी भी तरह का कोई पहचान पत्र नहीं था। पुलिस अब इन सभी बाबाओं के सत्यापन की कार्रवाई कर रही है।
आईजी कुमाऊं रिद्धिमा अग्रवाल ने बताया, कि कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में चले अभियान में पुलिस ने 300 से अधिक ढोंगी बाबाओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ मुकदमे और चालान की कार्रवाई की गई है। नैनीताल में 134, उधम सिंह नगर में 97, अल्मोड़ा में 33, बागेश्वर में 36, पिथौरागढ़ में 2 और चंपावत में कार्रवाई जारी है।
गौरतलब है, कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शुरू हुआ ‘ ऑपरेशन कालनेमि ‘ अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। सीएम धामी ने पांच दिन पहले इस अभियान की शुरुआत की थी। धार्मिक चोला पहनकर आम लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने वाले ढोंगियों के खिलाफ चलाया जा रहा यह अभियान बीते सोमवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
सोशल मीडिया पर लोगों ने मुख्यमंत्री धामी की जमकर तारीफ की है। लोग उनकी निडरता और तुरंत कार्रवाई करने के तरीके की सराहना कर रहे है। वहीं, कई राज्यों के लोगों ने भी इस तरह का अभियान अपने राज्यों में भी चलाने मांग की है। जिससे यह साफ हो गया है, कि इस ऑपरेशन ने देश के जनमानस में गहरी छाप छोड़ी है।
Uttarakhand : पाखंडियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन कालनेमि’ जारी, देहरादून जिले में पकड़े गये 82 फर्जी बाबा