
उत्तराखंड में पाखंडियों के खिलाफ 'ऑपरेशन कालनेमि' जारी,(फोटो साभार: etvbharat)
देवभूमि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का पद सँभालने के बाद पुष्कर सिंह धामी कई धाकड़ फैसले ले चुके हैं। सीएम धामी ने मजार जिहाद, लव जिहाद, लैंड जिहाद और थूक जिहाद के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के बाद अब ऑपरेशन कालनेमि शुरू किया है। उत्तराखंड में जारी ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून, हरिद्वार और अन्य जिलों में पुलिस द्वारा वृहद अभियान चलाया जा रहा है।
सीएम धामी के निर्देश पर पुलिस द्वारा साधु संतो के भेष में महिलाओं व युवको को भ्रमित कर ठगी करने वाले फर्जी बाबाओं पर कार्रवाई की जा रही है। बीते शुक्रवार को एक अवैध बंगलादशी समेत 25 ढोंगी गिरफ्तार किये गए थे। दून पुलिस बीते 3 दिनों में 82 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, रामनगर में भी 3 संदिग्ध बाबाओं को हिरासत में लिया गया है।
ऑपरेशन कालनेमि के तहत उत्तराखंड पुलिस गली-मोहल्ले, चौक-चौराहे और जंगलों के आस-पास ऐसे ढोंगी-पाखंडियों को चिन्हित कर रही है, जो धार्मिक वेशभूषा पहनकर आमजन को भ्रमित कर उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ कर ठगी और धोखा देने का काम कर रहे है। कई बार सामने आया है, कि फरार अपराधी धार्मिक वेषभूषा धारण कर अपनी पहचान छुपाने कोशिश करते है।
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने शनिवार को बताया, कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत उन्हीं संदिग्धों को पकड़ा जा रहा है, जो लोगों से ठगी कर रहे हैं। गली-मोहल्लों में घूम रहे ऐसे लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। अगर कोई सही में साधु-संत, फकीर व फक्कड़ है, तो उसके खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
🚨 "ऑपरेशन कालनेमि" – ढोंगी बाबाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
📍 देहरादून पुलिस की सख्त कार्रवाई, धर्म के नाम पर धोखा नहीं चलेगा!
"ऑपरेशन कालनेमि" के तहत
🔹 25 ढोंगी बाबा गिरफ्तार
🔹 1 बांग्लादेशी नागरिक भी बाबा के भेष में गिरफ्तार
🔹 20+ अन्य राज्यो से आए ढोंगी बाबा pic.twitter.com/qtimACA0UT— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 12, 2025
उन्होंने बताया, कि अभियान के दौरान अगर कोई शख्स किसी अपराध के इरादे से भगवा वस्त्र धारण कर रहा है या फिर लोगों को लालच दे रहा है और उसके बदले पैसे ले रहा है तो उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 170 के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद सभी लोगों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा रहा है। हम अपनी तरफ से सभी कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखकर इस अभियान में आगे बढ़ रहे है।
देहरादून एसएसपी के अनुसार, इस अभियान के दौरान हम इस बात की भी जांच की जा रही हैं, कि कहीं अन्य राज्यों से आकर कोई अपराधी वारदात को अंजाम देने की फिराक में इस तरह के वस्त्र धारण करके रेकी तो नहीं कर रहा है। उन्होंने बताया, कि हम सभी पकड़े हुए लोगों का वेरिफिकेशन कर रहे हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिरकार यह लोग कहां से आ रहे है।
देवभूमि में धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं और आस्थाओं से खिलवाड़ करने वाले फर्जी बाबाओं के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के दौरान अभी तक पकड़े गए संदिग्धों में ज्यादातर दूसरे राज्यों से आकर प्रदेश में धार्मिक वेषभूषा पहनकर अंधविश्वास फैला रहे थे और लोगों को चमत्कारी इलाज, तंत्र-मंत्र और पूजा-पाठ के नाम पर ठग रहे थे।
दून पुलिस ने 11 जुलाई को ऐसे 25 ढोंगियों को गिरफ्तार करके संबंधित धाराओं में चालान किया था, जबकि 12 जुलाई को आधे दिन में ही 23 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। जबकि हरिद्वार में भी 24 घंटे के भीतर 45 ऐसे फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार करके चालान किया गया था। इसी क्रम में 66 फर्जी बाबा उधम सिंह नगर में पकड़े गए है। एक बांग्लादेशी को भी अरेस्ट किया गया है।