प्रतीकात्मक चित्र
उत्तर प्रदेश के नवाबगंज में किराये पर रह रही पीलीभीत निवासी हाईस्कूल की छात्रा के अपहरण मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दरअसल, छात्रा ने खुद ही प्रेमी के साथ दिल्ली जाने का फैसला किया था। इसके बाद उसने प्रेमी के कहने पर पिता को मैसेज भेज कर फिरौती के नाम पर 15 लाख रुपये की डिमांड की थी।
नवाबगंज थाना प्रभारी अरुण श्रीवास्तव के मुताबिक, छात्रा ने अपने प्रेमी के साथ फिरौती की साजिश रचने की बात बताई है। दरअसल, छात्रा के गांव का रहने वाला उसका प्रेमी दिल्ली में ही रहकर काम करता है। जबकि छात्रा नवाबगंज कस्बे में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसी बीच दोनों ने साथ में दिल्ली जाने का प्लान बनाया।
पुलिस के अनुसार, योजना के तहत प्रेमी दिल्ली से बरेली में सेटेलाइट स्टैंड पर आ गया। वहीं छात्रा अकेली ही कोचिंग का रास्ता बदलकर ई रिक्शा में बैठ गई। इस दौरान वह प्रेमी के दोस्त के साथ सेटेलाइट स्टैंड तक आ गई। यहां से वह प्रेमी के साथ बस में दिल्ली के लिए रवाना हुई।
नाबालिग और उसके प्रेमी ने भागने का प्लान तो बनाया, लेकिन उनके पास खर्चे के लिए रुपये कम थे, तो उसने प्रेमी के कहने पर पहले सहेली और फिर पिता को मेसेज करके 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। हालांकि बाद में फिरौती की मांग घटकर दस हजार तक आ गई। जिसके बाद पुलिस समझ गई, कि यह मामला अपहरण का नहीं है।
इसके बाद नवाबगंज पुलिस व एसओजी टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छात्रा का पीछा किया और दिल्ली-मुरादाबाद के बीच छात्रा को ढूंढ निकला। फिलहाल पुलिस नाबालिग छात्रा से थाने में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने छात्रा के प्रेमी और उसके दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस छात्रा समेत तीनों आरोपितों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
बता दें, बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र से एक छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने के बाद हड़कंप मच गया था। गुरुवार देर रात पिता के वॉट्सऐप नंबर पर छात्रा की तस्वीर भेजकर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। तस्वीर में छात्रा के हाथ-पैर बंधे हुए थे। इस घटना से छात्रा के परिवार में कोहराम मच गया था। हालाँकि अब पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है।
