
नाबालिग से दुष्कर्म-हत्या मामले में मुख्य आरोपित इमरान गिरफ्तार, (फोटो साभार: @UdhamSNagarPol)
उधम सिंह नगर पुलिस ने कुंडा क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के मामले में मुख्य आरोपी इमरान समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित नाबालिग का पड़ोसी है। आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया, मूल रूप से हरेवली शेरकोट जिला बिजनौर वर्तमान निवासी इस्लामनगर थाना कुण्डा काशीपुर में किराए के मकान में रहने वाली महिला की 15 वर्षीय बेटी 10 सितंबर को घर से लापता हो गई। परिजनों ने मानसिक रूप से बीमार नाबालिग को काफी खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चला।
🛑 #एसएसपी_मणिकांत_मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध कड़ा रुख — मात्र 24 घंटे में नाबालिग से दुष्कर्म एवं नृशंस हत्या का हुआ खुलासा ।
➡️ थाना कुंडा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर पाँच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।#UttarakhandPolice#UdhamSinghNagarPolice #PoliceAction pic.twitter.com/7sVybLk6U3
— Udham Singh Nagar Police Uttarakhand (@UdhamSNagarPol) October 1, 2025
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए नाबालिग की तलाश शुरू करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली। पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग की तलाश के लिए आसपास के इलाकों समेत उत्तर प्रदेश के थानों में संपर्क किया। इसी बीच मुरादाबाद पुलिस ने कुंडा पुलिस को अहम सूचना दी।
मुरादाबाद पुलिस ने बताया, कि बीती 22 सितंबर को कांठ थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव निवासी अरविंद के गन्ने के खेत में एक अज्ञात युवती का अर्द्धनग्न शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर भारी वस्तु से हमला कर हत्या की पुष्टि हुई, हालांकि शव की तत्काल पहचान नहीं होने के कारण चार दिन बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस ने लाश की तस्वीरें व कपड़े परिजनों को दिखाए, तो उसकी पहचान लापता नाबालिग के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए, तो अहम सुराग हाथ लगे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध इमरान को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपित ने बताया, कि वह नाबालिग को बहला-फुसला कर अपने साथ काशीपुर के बाद मुरादाबाद ले गया था। इस दौरान उसकी मदद इस्लाम निवासी थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी सर्वरखेडा थाना कुंडा, असगर उर्फ नन्हे निवासी जिला मुरादाबाद, मीनाक्षी निवासी थाना शेरकोट बिजनौर और शीला निवासी काशीपुर ने की थी।
आरोपित इमरान ने बताया, कि 22 सितंबर को नाबालिग घर जाने की जिद करने लगी। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में ठिकाने लगा दिया। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग के 10 सितंबर को लापता होने बावजूद परिजनों ने 29 सितंबर को थाना कुंडा पहुंचकर मामले में तहरीर दी थी।
पुलिस के अनुसार, नाबालिग का पड़ोसी इमरान परिजनों को गुमराह कर रहा था। वो पुलिस के पास न जाकर नाबालिग को इधर-उधर ढूढ़ने की बात कर रहा था। दरअसल, पीड़ित परिवार कुछ समय पहले ही कुंडा में किराए के मकान में रहने आया था। उनका सत्यापन और नाबालिग के मां से नाराज हो कर घर से जाने की बात पता चलने पर पुलिस कार्रवाई का डर दिखाकर उन्हें भ्रमित कर रहा था।