राष्ट्र के नाम अपनी चिट्ठी में उन्होंने कहा आज का दिवस ,मेरे लिए अवसर है,आपको नमन करने का और भारत के लोकतंत्र के प्रति आपकी निष्ठा को प्रणाम करने का
कोरोना काल परिस्थितियों पर भारत वासियों को यह याद रखना होगा की 130 करोड़ भारतीयों का वर्तमान और भविष्य कोई आपदा तय नहीं कर सकती।
वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ इतिहास रचते हुए केंद्र में सरकार बनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले 6 वर्षों का “ट्रैक रिकॉर्ड “कुछ ऐतिहासिक निर्णय और उनके क्रियान्वयन करने के तरीको के लिए जाना जायेगा ।और उन्होंने ये साबित किया की अगर मजबूत इच्छा-शक्ति हो तो कोई भी निर्णय लेना कठिन नहीं है,और आज भारत ही नहीं पूरा विश्व उन्हें ग्लोबल लीडर मानता है।
असंभव मान लिए गए फैसले जैसे अनुच्छेद 370 को निरस्त करना,पड़ोसी मुल्कों में अत्याचार के शिकार अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने के लिए कानून बनाना,जमीनी सर्जिकल से लेकर आसमानी एयर स्ट्राइक कर दुश्मन देशो को साफ़ सन्देश देना,पीएम किसान योजना या तीन तलाक और गरीबो के जन धन बैंक खाता ऐसे तमाम फैसले है।
प्रधानमंत्री ने कहा 2014 में देश की जनता ने एक बड़े परिवर्तन के लिए वोट किया था पिछले 6 वर्षों में भारत भ्रष्टाचार की दलदल से निकल रहा है और सरकार गरीबों के खातों में पैसा सीधे ट्रांसफर कर रही है। साथ ही गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन,बिजली,शौचालय तथा उन्हें घर बना कर दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का दूसरा कार्यकाल धारा 370 से लेकर कोरोना वायरस तक,बैंकों का विलय,आत्मनिर्भर भारत संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने साहस और सुधार का निर्णय आने वाले समय में देश के लिए एक बड़ा अवसर पैदा करेंगे,क्योंकि विश्व भी अब भारत की ओर देखने लगा है।